अनिल मल्हारे हरदा / ग्राम छिदगांव तमोली कराटे क्लास में खिलाडीयो की मदद के लिए (सी एल पी इंडिया) एवं (सी आई आई फाउंडेसन दिल्ली) के सहयोग से कराटे कोच अनिल मल्हारे ने बताया कि 13 जरूरतमंद कराटे खिलाड़ीयो को डेढ़ माह का खाद्यान्न सामग्री दी गई
साथ ही 13 नग सेनेटाईजर ओर 26 मास्क खिलाडियो ओर उनके माता पिता को दिया गया तिनका सामाजिक संस्था से मुख्य प्रशिक्षक रितेश तिवारी ने बताया कि खिलाडीयो को यह सब संभब हो पाया
दिल्ली की सुकृति तूलानी,सिवानी कुमार,मना मंडलेकर,के कारण साथ ही तिनका सी आई आई ओर सी एल पी इंडिया के सहयोग से हो पाया है इस मौके पर रितेश तिवारी मना मण्डलेकर शिक्षक निर्भय सिंह मदन सर सुनीता मेडम रविंद्र मल्हारे विजय काजवे गुलशन सुमित मालवीय सहित अन्य उपस्थित रहे