भोपाल थाना पिपलानी घरेलू सिलेण्डर सप्लाई वाहन की आड़ में शराब तस्करी, 13 पेटी अवैध शराब, 44 गैस सिलेण्डर एवं महिन्द्रा पिकअप सहित 2 आरोपी गिरफ्तार-* - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Friday, July 31, 2020

Mann Samachar

भोपाल थाना पिपलानी घरेलू सिलेण्डर सप्लाई वाहन की आड़ में शराब तस्करी, 13 पेटी अवैध शराब, 44 गैस सिलेण्डर एवं महिन्द्रा पिकअप सहित 2 आरोपी गिरफ्तार-*




भोपालः- दिनांक- 31 जुलाई 2020 आज दिनांक 31.07.2020 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि भोपाल में लॉकडाउन के कारण शराब दुकानें बंद होने से दीवानगंज जिला रायसेन से महिन्द्रा पिकअप लोडिंग वाहन क्रमांक MP04LD4434 से गैस सिलेण्डरों की आड़ में अवैध शराब विक्रय हेतु लाई जा रही है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। श्रीमान अति. पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक महोदय श्री उपेन्द्र जैन (भापुसे), श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री इरशाद वली (भापुसे), के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कृष्णा थोटा (भापुसे), श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जोंन-2 श्री संजय साहू (रापुसे), श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय गोविंदपुरा श्री अंकित जायसवाल (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलानी चैन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित कर इंद्रपुरी में सघन चेकिंग की गई तो एक महिन्द्रा पिकअप लोडिंग वाहन MP04LD4434 आई जिसमें गैस सिलेण्डर भरे हुए थे जिसे रोका जिसके चालक से नाम पता पूछने  पर राहुल साहू निवासी अम्बाड़ी दीवानगंज जिला रायसेन एवं साथी ने अपना नाम इमरत नायक निवासी दीवानगंज का वताया वाहन को बारीकी से चेक किया तो गैस सिलेण्डरों की आड़ में अंदर तरफ, अंग्रेजी व देशी शराब की 13 पेटी पाई गई एवं 44 नग घरेलु गैस सिलेण्डर मिले आरोपियों से पूछताछ पर दीवानगंज कलारी से उक्त शराब बेंचने हेतु लाना वताया । महिन्द्रा लोडिंग पिकअप में गैस सिलेण्डर की आड़ में अवैध रूप से विक्रय हेतु लाई गई 13 पेटी शराब कीमती 1 लाख 17 हजार रूपये करीब व 44 घरेलु गैस सिलेण्डर कीमती 66 हजार रूपये एवं लोडिंग वाहन महिन्द्रा पिकअप क्रमांक MP04LD4434 कीमती 7 लाख रूपये कुल कीमती मशरूका 9 लाख रूपये लगभग का जप्त कर आरोपी राहुल साहू एवं इमरत नायक को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ जारी है । सिलेण्डर के संबंध में अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत खाद्य विभाग भोपाल द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नामः-


(1).राहुल साहू पिता ठाकुर प्रसाद साहू उम्र 27 साल निवासी ग्राम अम्बाड़ी दीवानगंज जिला रायसेन

(2).इमरत नायक पिता भवानी सिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम अम्बाड़ी दीवानगंज जिला रायसेन

नाम अधिकारी / कर्मचारीः- (1).निरीक्षक चैन सिंह रघुवंशी, (2).उनि देवी राम अम्ब, (3).प्रआर मनोज सिंह,

(4).आर. राजेश तोमर, (5).आर. अजय मिश्रा, (6).आर. सुभाष तोमर

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »