भोपाल : दिनांक 23 जुलाई 2020 - अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (षहर) श्री इरशाद वली द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करने एवं लागों के साथ धोखाधडी करने वाले बदमाषों की धरपकड़ हेतु आदेषित किया गया है।
उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री गोपाल सिंह धाकड के मार्गदर्षन में थाना क्राइम ब्रांच भोपाल ने फरियादी अमर सिंह पिता धन सिंह उम्र 37 साल नि0 गांधीनगर , टीला जमालपुरा, भोपाल के शिकायती आवेदन पत्र जिसमें आवेदक की मारूति अल्टो कार डच्04.ब्ज्.2369 चार पहिया वाहन का अजय रत्नाकर नामक युवक द्वारा वैध अनुबंध पत्र बनवाकर दिया। अनुबंध का समय पूर्ण होने पर भी आवेदक को न तो अनुबंध के अनुसार देय राशि और न ही उसका वाहन वापस दिया गया, आवेदक द्वारा शिकायत में अजय रत्नाकर द्वारा अन्य लोगो से भी उनके वाहन के अनुबंध पत्र बनवाकर धोखाधडी करना बताया और अजय रत्नाकर द्वारा आवेदक से धोखाधडी कर सम्पर्क से दूर होना बताया।
उक्त शिकायती आवेदन की जॉच पर थाना क्राइम ब्रांच में अपराध क्रमांक 107/20 धारा 406 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की अजय रत्नाकर की तलाश हेतु टीम गठित की गई। क्राइम ब्रांच की भोपाल की टीम द्वारा अजय कुमार रत्नाकर को होशंगाबाद रोड नियर पाल ढाबा के पास से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
गिरफतार आरोपी अजय कुमार रत्नाकर से पूछताछ में पाया कि अजय रत्नाकर द्वारा फरियादी अमर सिंह से अल्टो डच्04.ब्ज्.2369 के लिये 15,000/- रूपये मासिक किराये देने के नाम पर अनुबंध पत्र बनवाया गया था, इसके अतिरिक्त आरोपी अजय के द्वारा अन्य व्यक्तियों से भी अनुबंध पत्र बनवाकर मासिक किराये देने के नाम पर उनकी गाडिया ली थी। जिनमें से 1. अनिल साहू, 2. किशन लाल मैवाडे, 3. अमित सोनी, 4. रामकुमार गौतम, 5. शिब्बू अहिरवार, 6. रमाशंकर विश्वकर्मा, 7. श्रीमति किरण गाहिया, 8. अमर, 9. प्यारेलाल, 10 मनोज कुमार 11. सुमित कुमार नामक व्यक्ति आरोपी का शिकार बने है।
आरोपी अजय कुमार रत्नाकर लोगों से अनुबंध पत्र बनवाकर गाडी को अच्छी जगह अटैच करने के नाम लोगों को मोटा किराया देने का देता था प्रलोभन गाडियों का अनुबंध पत्र तैयार कर गाडी लेने के बाद बदल देता था, किराये से रहने वाले मकान का पता। 11 गाडिया कीमति करीब 01 करोड रूपये के साथ आरोपी अजय रत्नाकर को किया क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफतार । आरोपी ने पूछताछ में और भी लोगों से गाडियां लेना स्वीकार किया है, जिसकी जॉच जारी है।
आरोपी से जप्त गाडियों का ब्यौरा :-
1. महिन्द्रा बुलेरो - डच्04.ज्ठ. 1021
2. हुन्डाई ऐसन्ट - डच्07.ब्क्.4939
3. शेवरेलेट बीट - डच्04.ब्त्.2966
4. मारूति बलिनो - क्क्03.ज्ञ.2810
5. महिन्द्रा बुलेरा - डच्04.ब्स्.6907
6. फोर्ड फीगो एस्पायर - डच्04.ज्ठ.3043
7. हुन्डाई ग्रान्ड आई-10 - डच्04.ब्च्.8831
8. महिन्द्रा स्कार्पियो - डच्28.ज्।.0546
9. मारूति अल्टो - डच्04.ब्ज्.2369
10. हुन्डाई वरना - डच्04.ब्श्र.6857
11. महिन्द्रा टी.यू.बी - डच्04.ब्ै.7767
गिरफतार आरोपी की जानकारी :-
अजय कुमार रत्नाकर पिता सुरेश प्रसाद रत्नाकर आयु - वयस्क, निवासी - बी- 158 अल्कापुरी, भोपाल (म0प्र0)