करनवास जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व मे 10 वर्षो से पेंटिंग चल रहे प्रकरण के स्थाई वारण्टी को करनवास पुलिस ने पचोर से गिरफ्तार किया है ,करनवास पुलिस टीम ने धरपकड मे सफल प्रयास कर आरोपी को दबोचा है ।
गौरतलब है कि जिले में स्थाई वारण्टीओं की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता अर्जित की जा रही है । पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा लगातार इस हेतु प्रयासरत है वही करनवास पुलिस ने माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 795/10 धारा 420 भादवि के तहत विगत 10 वर्ष से फरार आऱोपी स्थाई वारण्टी अब्दुल रज़्ज़ाक़ पिता इस्माइल खां उम्र 34 साल नि ग्राम बकायन थाना कालापीपल ज़िला शाजापुर को पचोर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है
आरोपी अब्दुल रज़्ज़ाक़ को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी करनवास संदीप सिंह मीणा के नेतृत्व मे उनकी टीम प्रआर मंगल सिंह छायल, कमल पंवार, सुघर सिंह, ज्योति खरते का अहम योगदान रहा है ।