भोपाल में जिला समन्वयक नियुक्त हुए 04 एडीपीओ
श्रीमती सीमा अहिरवार को पॉक्सो एक्ट के मामले में तथा श्रीमती मृ्गनयनी कुशवाहा को महिला संबंधी अपराध में जिला समन्वयक नियुक्त किया एट्रोसिटी एक्ट में श्री विजय कोटिया और एन.डी.पी.एस एक्ट में श्री नीरेन्द्र शर्मा को बनाया गया जिला समन्वयक
उक्त के तारतम्य में जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार उपाध्याय द्वारा एडीपीओ श्रीमती सीमा अहिरवार को पॉक्सो एकट, श्री नीरेन्द्र शर्मा एडीपीओ को एन.डी.पी.एस. एक्ट , श्रीमती मृगनयनी कुशवाहा को महिला अपराध
एवं श्री विजय कोटिया एडीपीओ को एट्रोसिटी एक्ट का जिला समन्वयक नियुक्त किया,
जो संबंधित आपराधिक प्रकरणो में राज्य समन्वयक से समन्वय स्थापित कर त्वरित विचारण कराकर न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। विदित है कि भोपाल जिले से श्रीमती सुधाविजय सिंह भदौरिया को वन/वन्य प्राणी से संबंधित आपराधिक प्रकरणो में तथा श्रीमती मनीषा पटेल को महिला संबंधी अपराधो में राज्य समन्वयक नियुक्त किया जा चुका है।
संलग्न – अभियोजन अधिकारियो की फोटो
दिनांक 31.07.2020 मनोज कुमार त्रिपाठी
मीडिया सेल प्रभारी
एडीपीओ जिला भोपाल
नीरेन्द्र शर्मा
जिला समन्वयक - एन.डी.पी.एस .एक्ट
श्री विजय कोटिया
जिला समन्वयक - एट्रोसिटी एक्ट
श्रीमती सीमा अहिरवार जिला समन्वयक - पॉक्सो एक्ट