भोपाल : दिनांक 22/07/2020 – दिनांक 11/03/20 को थाना कोलार रोड भोपाल मे फरियादिया दिनेश अहिरवार निवासी ग्राम गोलगाँव कोलार रोड द्वारा आरोपी 1. कामता 2. विनोद 3. राहुल 4. दीपक 5. अभिषेक 6. पप्पू, 7. हेमराज 8. अरूण 9. धनसिंह 10 नंदलाल 11 पवन सर्व निवासी ग्राम गोलगाँव कोलार के विरूध्द एक राय होकर जान से मारने की नियत से हमला करने की रिपोर्ट पर अप.क्र.299/20 धारा 294,323, 506, 307, 147, 148, 149 भादवि का अपराध पंजीबध्द कराया गया था।
टीम का गठनः- उक्त प्रकरण मे पूर्व मे आरोपी नंदलाल लोधी व दीपक लोधी को दिनांक 13/03/20 को गिरफ्तार किया गया था। शेष 09 आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोन श्री इरशाद वली आदेश दिया गया आदेश के पालन मे पुलिस अधीक्षक भोपाल (दक्षिण) श्री सांई कृष्णा थोटा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 1 भोपाल श्री रजत सकलेचा , नगर पुलिस अधीक्षक हबीबगंज संभाग भोपाल श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया कोलार रोड द्वारा आरोपी तलाश हेतु उनि ए.बी.मर्सकोले के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया।
की गई कार्यवाही – गठित टीम द्वारा दिनांक 21/07/20 को उक्त अपराध मे मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ग्राम गोलगाँव मे दबिश दी गई। जो सभी आरोपियो की घेराबंदी कर उनके निवास स्थान से हमराह बल के पकड़ा गया जिनसे नाम पूछा जो अपना नाम 1. हेमराज लोधी पिता धनीराम लोधी उम्र 50 साल निवासी ग्राम गोल गाँव कोलार रोड भोपाल 2. अरूण लोधी पिता हेमराज लोधी उम्र 21 साल निवासी सदर 3. कामता प्रसाद पिता धनीराम उम्र 51 साल निवासी सदर 4. विनोद लोधी पिता कामता प्रसाद उम्र 30 साल निवासी सदर 5. संतोष लोधी पिता धनीराम उम्र 40 साल निवासी सदर 6. अभिषेक लोधी पिता मोहन बाबू लोधी उम्र 19 साल निवासी सदर 7. धनसिंह पिता मानक राम उम्र 33 साल निवासी सदर 8. राहुल लोधी पिता कामता प्रसाद उम्र 24 साल निवासी सदर 9. पवन लोधी पिता घनश्याम लोधी उम्र 23 साल निवासी सदर के रहने बताये जिनसे अपराध सदर के सम्बंध मे पूछताछ की गई जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किया। बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपियों के कब्जे से अपराध सदर मे संलिप्त तलवार , लौहे की राड व डण्डा जप्त किया गया तथा आरोपियों को समक्ष गवाहन गिरफ्तार कर जे.आर. पर पेश किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका – आरोपियो की गिरफ्तारी मे थाना कोलार रोड के उनि ए.बी. मर्सकोले उनि अंजना धुर्वे, उनि जय कुमार सिंह, आर. 1327 लोकेन्द्र सिंह राजपूत, आर.2909 नवीन त्रिपाठी, आर.2785 धर्मेन्द्र तोमर, वाहन चालक आर. 3225 अवधेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।