देवास पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 ने नियुक्त किये 05 राज्य समन्वयक महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Thursday, July 2, 2020

Mann Samachar

देवास पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 ने नियुक्त किये 05 राज्य समन्वयक महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन

देवास श्री पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 ने नियुक्त किये 05 राज्य समन्वयक महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश श्री पुरूषोत्तम शर्मा, (आई.पी.एस.) द्वारा मध्य प्रदेश में राज्य समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा श्री त्रिलोकचंद्र बिल्लौरे, उप संचालक अभियोजन, धार (म.प्र.) को अनुसूचित जाति – अनुसूचित जनजाति अधिनियम के प्रकरणों हेतु, श्री अकरम शेख, जिला अभियोजन अधिकारी, इंदौर (म.प्र.) को एन.डी.पी.एस. अधिनियम के प्रकरणों हेतु, सुश्री सीमा शर्मा, विशेष लोक अभियोजक, रतलाम (म.प्र.) को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के प्रकरणों हेतु, श्रीमती मनीषा पटेल, विशेष लोक अभियोजक, भोपाल (म.प्र.) को महिलाओं से संबंधित प्रकरणों हेतु तथा श्रीमती सुधा विजय सिंह भदौरिया सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, भोपाल (म.प्र.) को वन एवं वन्य प्रणी से संबंधित प्रकरणों हेतु राज्य समन्वयक नियुक्त किया गया है। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रमुख जनसपंर्क अधिकारी, लोक अभियोजन मध्य प्रदेश श्रीमती मोसमी तिवारी द्वारा प्रदत जानकारी अनुसार कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी एवं माननीय गृहमंत्री, श्री नरोत्तम मिश्रा जी द्वारा समय-समय पर यह निर्देश जारी किए गए हैं कि महिला एवं बालकों के विरूद्ध गंभीर अपराध एवं समाज पर व्यापक प्रभाव डालने वाले प्रकरणों के प्रति मध्य प्रदेश राज्य शासन गंभीर है और इसी को ध्यान में रखते हुए श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा राज्य समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। श्री पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश के अनुसार समाज एवं राष्ट्र को प्रभावित करने वाले अपराध जैंसे महिला एवं बालकों के विरूद्ध लैंगिक शोषण, युवाओं की पूरी आने वाली पीढ़ी को प्रभावित करने वाले ड्रग्स के एवं नशीले पदार्थों के अपराध, समाज के अत्यंलत पिछड़े वर्ग अजा एवं अजजा के विरूद्ध भेदभाव वाले अपराध एवं प्रकृति के विरूद्ध किये जाने वाले अपराधों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है इसीलिए मेरे द्वारा उक्त प्रकरणों के प्रभावी अनुसंधान एवं अभियोजन की आवश्य‍कता को समझते हुए 05 राज्यं समन्वरयकों की नियुक्ति की गई है। मैं स्वय उक्त अपराधों के न्यायालयीन निराकरण समय पर होने तथा अपराधियों को अधिक से अधिक दण्ड दिलाने हेतु प्रतिबद्ध हूँ तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं माननीय गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी के मध्य प्रदेश राज्य को अपराध मुक्त तथा महिलाओं एवं बालकों के संरक्षण हेतु सुरक्षित बनाने के संकल्प को मूर्त रूप देने हेतु मैं और मेरा विभाग पूर्णरूप से प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत है और इसी तारतम्य में मेरे द्वारा नियुक्त किये गये राज्य समन्वयक मेरे आदेशों के अधीन अपने-अपने क्षेत्रों के पूरे राज्य में अभियोजित किये जा रहे प्रकरणों की मॉनी‍टरिंग कर समय-समय पर मुझे रिपोर्ट प्रेषित करेंगे ताकि मैं स्वयं राज्यो में संचालित इन समस्त् प्रकरणों हेतु उचित दिशा-निर्देश जारी कर सकूँ। राज्य समन्वयक के माध्य्म से समय-समय पर प्रशिक्षण और अन्य सुवि‍धाऐं प्रकरण के संचालनकर्ता अभियोजन अधिकारी को उसकी व्यावसायिक दक्षता के संवर्धन हेतु प्रदान की जा सकेंगी। इस हेतु मेरे द्वारा समस्त राज्य् समन्वयकों को उनका कार्य प्रारम्भ करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। श्रीमती तिवारी ने यह भी बताया कि राज्य समन्वयकों की नियुक्ति संचालक महोदय के मुख्य उद्देश्य ”समाज को प्रभावित करने वाले अपराधों का समयानुचित न्यायपूर्ण निराकरण कराना एवं उक्त प्रकरणों में सरल, सुलभ एवं प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित करना है।” निश्चित ही यह प्रयास अपराधियों में भय व्याप्त करेगा एवं पीडि़तों को न्याय प्रदान करने में सहायक होगा।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »