भोपाल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के फार्मेसी विभाग द्वारानेशनल ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन हुआ - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Thursday, June 11, 2020

Mann Samachar

भोपाल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के फार्मेसी विभाग द्वारानेशनल ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन हुआ

भोपाल | बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के  फार्मेसी विभाग द्वारा   30 मई को नेशनल ऑनलाइन सेमिनार  आयोजित किया गया जिसका  शीर्षक कंसीडरेशन एंड स्ट्रेटजी फॉर ड्रग रेगुलेटरी एंड फार्माकोविजिलेंस ड्यूरिंग द कोविड-19  पान्डेमिक था, जिसमें वक्ता के रूप में   श्री किशोर डोंडीलकर जी, असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (डीजीएचएस मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ) एवं  श्री अमित साहू जी,असिस्टेंट मैनेजर ,फार्माकोविजिलेंस ,वॉकहॉर्डट लिमिटेड मुंबई रहे | 



वैबिनार का उद्देश्य प्रतिभागियों को  दवाई एवं नैदानिक परीक्षण से जुड़े विभिन्न विनियमन से अवगत कराना था| इस सेमिनार में एकेडेमिक्स,रिसर्च स्कोलर्स, पोस्ट ग्रेजुएशन और अंडर  ग्रेज्यूशन के स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
 इस वेबिनार में लगभग ५५७ पार्टिसिपेंट्स ने भाग लिया  वेबिनार का आयोजन बरकतुल्लाह विश्वविद्याल्य  के माननीय कुलपति प्रोफेसर आर  जै  राव सर के संरक्षण में एवं वैबिनार का प्रारम्भ प्रोफेसर रागिनी गोठलवाल मैडम  ,विभागाध्यक्ष  द्वारा वेलकम उद्बोधन एवं कार्यक्रम के संचालन  के महत्व को बताने के साथ किया गया  कार्यक्रम का संचालन   डॉक्टर रचना अखंड गिरि  जी फैकल्टी फार्मेसी विभाग के द्वारा किया गया कार्यक्रम  के अंत में पार्टिसिपेंटस ने बढ़चढ़कर सवाल जवाब में हिस्सा लिया कार्यक्रम  की टेक्निकल सपोर्ट की पूर्ण जिम्मेदारी डॉ किशोर संडे सर इनफार्मेशन ऑफिसर , 

बायोइन्फरमेटिक्स एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा निभाई गयी कार्यक्रम के अंत में  धन्यवाद प्रस्ताव डॉ अश्विनी मिश्रा जी द्वारा दिया गया कार्यक्रम में विभाग के सभी छात्र छात्राये एवं फैकल्टीज सम्मिलित रहे ! इस वेबिनार द्वारा सभी प्रतिभागियों में ड्रग रेगुलेटरी सिस्टम एवं  फरमाकविगलन्स  विषय में ज्ञान प्राप्त किया

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »