हमीदिया मेडिकल कॉलेज के 4th फ्लोर स्थित क्लीनिकल रिसर्च यूनिट यूनानी मेडिसिन मिनिस्ट्री ऑफ आयुष डिपार्टमेंट के कार्यालय में यूनानी डॉक्टर्स और स्टाफ का सम्मान उनके साहसिक और सरहानीय कार्य को लेकर किया गया।जन सहयोग वेलफेयर सोसाइटी बालविहार समिति के द्वारा।समिति के अध्यक्ष औसाफ़ अली बबलू ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से हर वर्ग परेशान और डरा हुआ है
।ऐसे में अनुसंधान के प्रभारी अधिकारी श्री अमीर फैसल खान, dr अफ्शा कौसर अनुसंधान अधिकारी और समस्त डॉक्टर और स्टाफ अपनी ड्यूटी निभाते रहे अपनी जान की परवाह करे बगैर।लॉक डाउन के दौरान सभी डॉक्टर्स और स्टाफ ने बहुत मेहनत की और भोपाल से लगे कि गाँव मे जाकर लोगो को दवा उपलब्ध कराई और सोशल डिस्टेंसिनग के लिए जागरूक किया।
औसाफ़ अली ने बताया कि सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान होना चाहिए ताकि उनकी होंसला अफ़ज़ाई हो और वो आगे भी अपना कर्तव्ये इसी मेहनत के साथ निभाते रहे।टीम के एक डॉक्टर श्री आबशार अली जो खुद शुगर पीड़ित और हृदय घाट पीड़ित हैं कुछ टाइम पहले आपरेशन भी हुआ फिर भी अपनी जान की परवाह करे बगेर अपनी ड्यूटी की और दूसरी सेंटर की अनुसंधान अधिकारी dr अफ्शा कौसर जिन्होंने अपने घर को ही सेन्टर बना दिया था जहाँ से दवा सप्लाई और दूसरे काम करे गए। अनुसंधान केंद्र के सारे डॉक्टर्स और स्टाफ कोई बहुत शुभकामनाएं।
औसाफ़ अली बबलू
चेयरमैन जनसहयोग सोशल वेलफेयर सोसाइटी बलविहार समिति