आरोपी संतोष द्वारा आज दिनांक को माननीय न्यायालय श्रीमती ज्योति डोंगरे शर्मा के न्यायालय में जमानत हेतु आवेदन दिया गया । उपस्थित अभियोजन अधिकारी श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव तर्को से सहमत होते माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया।
विदित है कि दिनांक 20/06/2020 को रात करीब 10 बजे सेठ निहाल अमित कुमार बेन के साथ अमित कुमार बेन के पिता ओम प्रकाश बेन को घर पर देखने कार से जा रहे थे घर के पास पुलिया पर मोहल्ले के रामू मद्रासी के साथ ही सोनू जाठ प्रदीप जाठ सहदेव जाठ व संतोश जाठ शराब पी रहे थे। जो निहाल की गाडी देखकर चारो कार के सामने आ गये । और कार रोक कर अमित कुमार जैन व निहाल मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर बोले तुम दोनो ने रामू मद्रासी को जेल भिजवा दिया है और चारो ने डण्डे से मारकर सेठ निहाल की कार क्रमांक सेठ एम.पी.04एच.ए. 8330 के आगे पीछे के कांच तोड दिये व अमित और निहाल जब कार से नीचे उतरे तो चारो आरोपीगण उन्हें डण्डे से मारने लगे । फरियादी जब घर में घुसने लगे तो चारो उनके पीछे दौडकर आये और फरियादीगण को डण्डे से मारने लगे। इसके बाद आरोपीगण जान से मारने की धमकी देने लगे। उक्त प्रकरण थाना पिपलानी में पंजीबद्ध किया गया।
विदित है कि दिनांक 20/06/2020 को रात करीब 10 बजे सेठ निहाल अमित कुमार बेन के साथ अमित कुमार बेन के पिता ओम प्रकाश बेन को घर पर देखने कार से जा रहे थे घर के पास पुलिया पर मोहल्ले के रामू मद्रासी के साथ ही सोनू जाठ प्रदीप जाठ सहदेव जाठ व संतोश जाठ शराब पी रहे थे। जो निहाल की गाडी देखकर चारो कार के सामने आ गये । और कार रोक कर अमित कुमार जैन व निहाल मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर बोले तुम दोनो ने रामू मद्रासी को जेल भिजवा दिया है और चारो ने डण्डे से मारकर सेठ निहाल की कार क्रमांक सेठ एम.पी.04एच.ए. 8330 के आगे पीछे के कांच तोड दिये व अमित और निहाल जब कार से नीचे उतरे तो चारो आरोपीगण उन्हें डण्डे से मारने लगे । फरियादी जब घर में घुसने लगे तो चारो उनके पीछे दौडकर आये और फरियादीगण को डण्डे से मारने लगे। इसके बाद आरोपीगण जान से मारने की धमकी देने लगे। उक्त प्रकरण थाना पिपलानी में पंजीबद्ध किया गया।