आरोपी संदीप पिता अशोक द्वारा आज दिनांक को माननीय न्यायालय श्रीमती ज्योति डोंगरे शर्मा के न्यायालय में जमानत हेतु आवेदन दिया गया । उपस्थित अभियोजन अधिकारी श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव द्वारा दिये गये तर्को
से सहमत होते माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी संदीप ठाकुर का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया।
विदित है फरियादी संतोष कुमार सेन पिता नर्मदा प्रसाद थाना बागसेवनिया में साई दुर्गा मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रानिक के नाम से दुकान का संचालन करते है। रोजाना की तरह दिनांक 15/02/2020 को रात्रि 09 बजे दुकान का शटर बंद कर ताला लगाकर अपने घर चला गया था। दिनांक 16/02/2020 को दुकान पर आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। अन्दर देखा तो दुकान से 15 मोबाइल चोरी हो गये थे। उक्त् प्रकरण थाना बागसेवनिया में धारा 380 भादवि के अन्तर्गत पंजीबद्ध किया गया।