परशुराम सेना पचोर एवं पुजारी संघ इकाई द्वारा आज तहसीलदार श्री सौरभ वर्मा को कलेक्टर नाम ज्ञापन दिया,उल्लेखित है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पिछले 3 माह से पूरा भारत बंद है इस भयावह स्थिती में जो ब्राह्मण पुरोहित कर्म जैसे यज्ञ भागवत कथा अनुष्ठान ओर मंदिरों की पूजा करके अपना घर चलाने वाले ब्राह्मण परिवारों पर आर्थिक संकट आ चुका है वो भूखे मरने की कगार पर है क्योंकि 3 माह से सब कुछ बन्द है इससे दाने दाने के मोहताज होने की दशा में यह परिवार है इसलिए माननीय जिलाधीश महोदय से अनुरोध किया कि ब्राह्मण परिवारों को राहत पैकेज जारी कर उनकी मदद करे,आपने हर वर्ग को सहायता दी फिर ब्राह्मण वर्ग वंचित क्यो, ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी आर्थिक पैकेज जारी 1.70 करोड़ जारी किया गया है उसका हर वर्ग को लाभ मिला है। वह लाभ ब्राह्मण वर्ग को भी मिले इन सब मांगो को लेकर परशुराम सेना एवं पुजारी संघ पचोर द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालो में परशुराम सेना के पं देवेंद्र पाराशर पं शुभम शर्मा पं रवि शुक्ला पं अरुण नागर पं हेमन्त शर्मा पं आदित्य शर्मा पं सच्चिदानंद मिश्रा पं मयंक शर्मा पं कार्तिक शर्मा पं अमर दूबे पं अंश दुबे पं विजय शर्मा पं राज शर्मा पं अनिल शर्मा.