सम्माननीय साथियो देखने में आ रहा है कि लॉक डाउन के दौरान बाल संरक्षण से सम्बंधित मुद्दे उभर कर सामने आ रहे हैं और बच्चों की असुरक्षा में वृद्धि ही रही है। इस नाजुक और गंभीर मुद्दे पर एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है ताकि कारणों और निवारण के उपायों पर विमर्श किया जा सके। आप सभी से इस परिचर्चा में फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़ने और अपने सवाल- सुझाव प्रस्तुत करने का आग्रह है। परिचर्चा में निम्नलिखित साथी पैनल में शामिल रहकर अपनी राय व्यक्त करेंगे श्रीमती अर्चना सहाय, डाइरेक्टर, चाइल्ड लाइन, भोपाल डॉ. कृपा शंकर चौबे, सदस्य, बाल कल्याण समिति, भोपाल सुश्री अद्वैता मराठे, बाल संरक्षण अधिकारी, यूनिसेफ, भोपाल श्री प्रशान्त कुमार दुबे, निर्देशक, आवाज़ संस्था, भोपाल सुश्री राखी रघुवंशी, परामर्शदाता एवं समन्वयक उदय संस्था, भोपाल चर्चा का संचालन करेंगे निवसीड बचपन से जुड़े बाल अधिकार कार्यकर्ता सत्येन्द्र पाण्डेय परिचर्चा के बारे में सामान्य जानकारी*-
विषय- लॉक डाउन के दौर में बाल संरक्षण के मुद्दे
दिनाँक- 4 जून 2020
समय- शाम 5 बजे
फेसबुक लिंक- https://www.facebook.com/profile.php?id=100014785150337
( Satyendra pandey)
*एक बार पुनः आपकी उपस्थति, सहयोग और सुझावों की अपेक्षा के साथ*
विषय- लॉक डाउन के दौर में बाल संरक्षण के मुद्दे
दिनाँक- 4 जून 2020
समय- शाम 5 बजे
फेसबुक लिंक- https://www.facebook.com/profile.php?id=100014785150337
( Satyendra pandey)
*एक बार पुनः आपकी उपस्थति, सहयोग और सुझावों की अपेक्षा के साथ*