थाना सारंगपुर, जिला राजगढ़ 09 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा और 01 मोटर साइकिल सहित 03 आरोपी को किया गिरफ्तार - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Tuesday, June 16, 2020

Mann Samachar

थाना सारंगपुर, जिला राजगढ़ 09 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा और 01 मोटर साइकिल सहित 03 आरोपी को किया गिरफ्तार

  वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत जहां एक और कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं दूसरी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपराधघटनाओं में संलिप्त हैं, जिला पुलिस लगातार अपने कर्तव्य की करते हुए कमान संभाले हुए हैं और अपराधियों के हौसले पस्त करने में जुटी हुई ह जिले के युवा पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना सारंगपुर की पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए 03 व्यक्तियों को दबोचने में सफलता हासिल हुई है  जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी सारंगपुर श्री पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।.         




   को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की  पाडलिया माता रोड तरफ से  तीन आदमी मोटरसाइकिल से गांजा लेकर जा रहे हैं, अगर तत्काल दबिश नहीं दी गई तो माल निकल जाएगा उक्त तीनो व्यक्तियो का हुलिया प्राप्त करने के बाद थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा तत्काल टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया गया, पुलिस टीम तस्दीक करने हेतु मौके पर पहुंची जहां बताएं हुलिया के 03 व्यक्ति बिना नम्बर की डिलक्स मोटरसाइकिल से आते दिखे। जो पुलिस को खड़ा देख भागने की कोशिश करने लगे परन्तु पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया,  नाम पता पूछने पर नाम रमेश पिता भागीरथ दांगी निवासी ग्राम पिपलिया कला, पंकज जयसवाल पिता राम गोपाल जयसवाल निवासी ग्राम पिपलिया कला एवं राम गोपाल पिता रामलाल जयसवाल सर्व निवासी ग्राम पिपलिया कला थाना जीरापुर जिला राजगढ़ का होना बताया, हाथ में रखे झोले को चेक  किया जिनमे प्रत्येक के पास 03 - 03 किलो कुल अवैध गांजा 09 किलो ग्राम कीमती ₹90000  होने से जप्त किया उक्त मादक पदार्थ अवैध होने व आरोपियों का कृत्य धारा 8/20 ndps act  के तहत दंडनीय पाया जाने से  तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना सारंगपुर में अपराध क्रमांक 321/20 धारा 8/20 ndps act के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा कहां से खरीदा इसकी पूछताछ हेतु माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाता है उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती उपनिरीक्षक रजनेश सिरोठिया , उप निरीक्षक अभय सिंह प्रधान आरक्षक अनिल सिसोदिया आरक्षक 267 नवीन राजपूत आरक्षक 354 श्याम शर्मा  आरक्षक चालक 205 गजेंद्र राजपूत आरक्षक 659 दिवाकर  की अहम भूमिका रही

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »