समस्या यह राज्य सरकार स्कूल क्यों खोले जा रही है कितना उचित है कितना नहीं लेकिन अभी स्कूल खोलना उचित नहीं है जो सरकार खोलना चहाती है बिलकुल गलत है कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है और बढ़ता भी जा रहा है जिसमे छोटे बच्चो को एक हानिकारक हैमेरी समझ में तो कुछ और ही मनसा नज़र आती है उसका मुख्य कारण यह की मध्यप्रदेश मै मंत्री मंडल का गठन नहीं हो पा रहा हैं सरकार बेचैन बुरी तरह से परेशान हैं विधायकों को दवाब हैं जल्दी मंत्री
*जब कोरोना कम नहीं हो रहा मामा जी खुद बोल रहे हैं तो इतनी जल्दी क्यों पड़ी हैं जून की जगह जब नार्मल हो जाये तब कर दे अगर बच्चा का साल भर ख़राब भी हो जाएगा भी तो क्या फर्क पडेगा कौन सरकार सबको नौकरी नहीं दे रही जो इतनी चिंता मै है सरकार खुद बोलती है की 12 वर्ष के बच्चो को कोरोना से सबसे जयदा ख़तरा है हर भाषण मै बोलते है इस बात प्रसार प्रचार मे करोडो के बजट का बिज्ञापन दे चुके है सरकार दोहरी बात क्यों बोल रही क्या समस्त अभिभावकगण मामाजी को अनपढ़ समझ रहे क्या सिर्फ समझदार इनकी सरकार ही है क्या...*
*जागो पालक जोगो बच्चा सुरिक्षत तो हम सुरक्षित है*
*संगठन सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र मै बिना स्वार्थ का समस्त मध्यप्रदेश के अभिभावक गणो की पिछले 6 वर्षो से राज्य सरकार से आपके हितों की रक्षा के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत है*
*जब तक हमें बच्चों की सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी फीस का समाधान नहीं होगा तब तक हम अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।*