भोपाल स्कूल खोलना कितना खतरनाक औसाफ़ अली बबलू - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Sunday, May 31, 2020

Mann Samachar

भोपाल स्कूल खोलना कितना खतरनाक औसाफ़ अली बबलू

समस्या यह राज्य सरकार स्कूल क्यों खोले जा रही है कितना उचित है कितना नहीं लेकिन अभी स्कूल खोलना उचित नहीं है जो सरकार खोलना चहाती है बिलकुल गलत है कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है और बढ़ता भी जा रहा है जिसमे छोटे बच्चो को एक हानिकारक हैमेरी समझ में तो कुछ और ही मनसा नज़र आती है उसका मुख्य कारण यह की मध्यप्रदेश मै मंत्री मंडल का गठन नहीं हो पा रहा हैं सरकार बेचैन बुरी तरह से परेशान हैं विधायकों को दवाब हैं जल्दी मंत्री

मंडल का गठन हो जिनको मंत्री बनाना हैं उनका मामा जी पर बडा दवाब बना हुआ मामा जी को डर भी हैं की कमलनाथ जी कही मेरी तरह गेमलर ना बन जाए जितने जल्दी हो सके जल्दी स्कूलों को खोलो स्कूलों मे प्रत्येक घर का बच्चा पड़ता हैं विरोध नहीं होगा और 24 उप चुनाव होना हैं चुनाव भी जितना हैं उसका भी मामा जी को बहुत बड़ी चिंता हैं सिर्फ स्कूल एक बहाना हैं ताकि जनता विरोध ना करें  सिर्फ और सिर्फ सत्ता को बचाना ही मामा जी प्राथमिकता बन चुकी हैं मामा जी सत्ता के बिना एक पल नहीं रह सकते हैं हम सब ने देखा हैं 15 महीने मै कितने नाटक नौटंकी करें हैं आज मामा जी को इतनी ही चिंता होती शिक्षा के क्षेत्र मे तो  सबसे पहले जो मुद्दा फीस का चल रहा है उसको पूरा करते और अभिभवाक को रहत मिलती लेकिन जो आदेश निकाला हैं वो शिक्षा माफिया से मिलकर निकाला हैं हम आदेश निकाल देते हैं सिर्फ ट्यूशन सिर्फ फीस ली जाएगी अभिभावक स्कूलों से भिड़ते रहेँगे अभिभावक खुद परेशान होकर पूर्ण फीस जमा कर देंगे एक कहावत हैं साप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे वो मामा जी ने किया हैं* 
*जब कोरोना कम नहीं हो रहा मामा जी खुद बोल रहे हैं तो इतनी जल्दी क्यों पड़ी हैं जून की जगह जब नार्मल हो जाये तब कर दे अगर बच्चा का साल भर ख़राब भी हो जाएगा भी तो क्या फर्क पडेगा कौन सरकार सबको नौकरी नहीं दे रही जो इतनी चिंता मै है सरकार खुद बोलती है की 12 वर्ष के बच्चो को कोरोना से सबसे  जयदा ख़तरा है हर भाषण मै बोलते है इस बात प्रसार प्रचार मे करोडो के बजट का बिज्ञापन दे चुके है सरकार दोहरी बात क्यों बोल रही क्या समस्त अभिभावकगण मामाजी को अनपढ़ समझ रहे क्या सिर्फ समझदार इनकी सरकार ही है क्या...*
*जागो पालक जोगो बच्चा सुरिक्षत तो हम सुरक्षित है*
*संगठन सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र मै बिना स्वार्थ का समस्त मध्यप्रदेश के अभिभावक गणो की पिछले 6 वर्षो से राज्य सरकार से आपके हितों की रक्षा के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत है* 
*जब तक हमें बच्चों की सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी फीस का समाधान नहीं होगा तब तक हम अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।*

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »