भोपाल आज आयुष इंटर्न डाकटर कोविड19 टीम जे पी हॉस्पिटल टीम ने आज अपना कार्य स्क्रीनिग और संक्रमित जगह जाकर सर्वे नहीं किया गया और बौला गया की 22 मई ग्रह मंत्री नरोतम मिश्रा ने कहा था कि आपकी मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुचाउगा आपके साथ न्याय होगा और आयुष इंटर्न डॉक्टर लगातार अपनी ड्यूटी करने लग गये पर अभी तक मुख्यमंत्री जी आयुष इंटर्न डाकटर कोरोना यौद्धा की बात सुनने समय नहीं है कि और आयुष इंटर्न डाकटर लगातार भीषण गरमी मे 44 ⁰ c तापमान मे संक्रमित जगह जाकर अपनी सेवाये दे रहे है इसी बीच आज स्वास्थ बिभाग मे कमिशनर छवि भारदुवाज से मिलने एन एच एम ऑफिस गये बहा पर मेडम ने अन्दर आने से मना बौल दिया क्या आयुष इंटर्न डाकटर कोरोना युद्धा टीम को इसी तरह परेसान होना पडेगा जिसमे डा मनोज सोलंकी ने बताया की हम बहुत ज्यदा परेसान हो चुके है अगर सरकार हमारी तीन मांगो को नही सुनती है तब तक हम अपना कार्य नही करेंगे हमारी मागे आयुष इंटर्न डाकटर को प्रति दिन के हिसाब से 2000 हजार रुपये मान्देय दिया जाये आयुष इंटर्न डाकटर की हाजरी जोड़कर कम्प्लीसन दिया जाये, आयुष इंटर्न डाकटर को कम्प्लीसन मिलने के आयुष के सरकारी पदो पर नियुक्त किया जाये जिसमे डा मनिधर मालवीय ने बताया हम संक्रमित मरीज के संपर्क मे जाकर अपनी जान की बाजी लगाकर स्क्रीनिग करते है पहले हम आयुष बिभाग मे संपर्क कर चुके पर कुछ असुस्वसन न्ही आया है और इधर से उधर स्वास्थ बिभाग बाले घुमा रहे है बस उनका कहना है की काम करो अभी तक लगातार काम करते आ रहे है फिर सरकार सुनने तैयार नहीं है।।।
Friday, May 29, 2020
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »