भोपाल थाना बैरसिया चरित्र शंका में डंडे से पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किया गिरफ्तार - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Thursday, May 28, 2020

Mann Samachar

भोपाल थाना बैरसिया चरित्र शंका में डंडे से पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किया गिरफ्तार

घटना का विवरण- बाबूलाल पिता फूजी लाल शाक्य उम्र 50 साल निवासी सुभाष नगर झुग्गी भोपाल अपनी पत्नी ऊषा बाई उम्र 45 साल एवं लडके दीपक उम्र 15 साल के साथ मजदूरी करने हेतु ग्राम ललरिया के पास लतीफपुर मे विगत दो महीने से रह रहा था, इस दरमियान बाबू लाल की पत्नी ऊषा बाई की घनिष्ठता सुरेश नामक युवक से हो गई थी। कल दिनांक 27-05-20 को 19-30 बजे ऊषा बाई को सुरेश के घर मे देखकर चारित्रिक शंका की वजह से उसके पति बाबू लाल ने लकडी के डंडे से प्राण घातक चोटे पहुचाई, जिससे घटना स्थल पर ऊषा बाई की मौत हो गई। 

घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं उनके दिशा निर्देशन ने पुलिस टीम द्वारा तत्काल मृतिका के पति आरोपी *बाबूलाल पिता फूजी लाल शाक्य उम्र 50 साल निवासी सुभाष नगर झुग्गी भोपाल* को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया एवं धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामलें की विवेचना की जा रही है।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »