भोपाल फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया इस वेबिनार ने लोगों को एक नया रास्ता दिखाया जहाँ फ़ार्मसी विधा के बच्चों ने घर बैठे विभिन्न विषयों पर जानकारी हासिल की - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Wednesday, May 27, 2020

Mann Samachar

भोपाल फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया इस वेबिनार ने लोगों को एक नया रास्ता दिखाया जहाँ फ़ार्मसी विधा के बच्चों ने घर बैठे विभिन्न विषयों पर जानकारी हासिल की

फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ बी सुरेश ने यह नेशनल वेबिनार "सम्मिट ऑन फार्मासूटिकल लर्निंग एंड कॉलेब्रेशन के दौरान अपने की नोट स्पीच में कहा।इस दौरान उन्होंने सारे देश से इस वेबिनार में सम्मिलित  फार्मेसी क्षेत्र  के सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया । यह अब तक का सबसे ज्यादा समय लगभग 6 घंटे चलने वाला वेबिनार था जिसमे देश के सभी कोनो से लगभग 1900 प्रतिभागियों ने सम्मिलित होने के लिए रेजिस्ट्रेशन करवाया। इस वेबिनार में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज, एकेडेमिक्स एवं रिसर्च स्कोलर्स, पोस्ट ग्रेजुएट एवं ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। और इस वेबिनार  को अब तक का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया।


एस  एल टी एसोसिएशन, भाभा यूनिवर्सिटी भोपाल, इंडियन फ़ार्मसिस्ट  एसोसिएशन और  गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की एक नई पहल के तहत फ़ार्मसूटिकल इंडस्ट्री क्षेत्र के कई जानकारों ने फ़ार्मसी कॉलेज के प्रोफ़ेसरों के साथ मिलकर, फ़ार्मसी काउन्सिल के अध्यक्ष श्री बी सुरेश के समक्ष शिक्षा और इंडस्ट्री के साथ मिल  करके फार्मासिस्टों को कैसे अपने आप को देश की महत्वपूर्ण कड़ी बनकर , योगदान देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है, इस थीम पर अलग अलग विषयों पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भोजराज सुरेश जी ने  आगे आनेवाले सालों में किस तरह से विश्वविद्यालों और फ़ार्मसूटिकल इंडुस्ट्रीज़ के बीच सामंजस्य बढ़ाया जाएगा इस विषय पर अपने प्लान बताए और सभी प्रतिभागियों को साथ मिलकर इस प्लान में भागीदारी का निमंत्रण दिया । उनकी बातें और सोच ने बहुत से फ़ार्मसी ग्रैजूएट को आगे आने वाले फ़ार्मसी के बेहतर भविष्य का आइना दिखा ।
इसी क्रम में विभिन्न छेत्र के फार्मासिस्टों जैसे इंडस्ट्री,सेल्स,रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट, फार्मेसी शिक्षक,न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप आदि विषयों पर विशेषज्ञों ने ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से विचार रखे. 
इस आयोजन से देश, प्रदेश के फार्मासिस्टों को सभी छेत्र की बारीकियों से अवगत करा कर फार्मासिस्टों की कुशलता को बढ़ा कर अपनी सेवा दे सके इस उद्देश्य से नई पहल की गई है। आई पी ए छत्तीसगढ़ समस्त फार्मासिस्टों को एक मंच में लाकर हमारे फार्मासिस्टों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार कर प्रदेश एवं देश मे सेवा देने को तैयार करने की मुहिम छेड़ी । 

इसी कड़ी में फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री बी सुरेश जी भी इस मुहिम में जुड़ कर अपनी बात रखें एवं उनके साथ डॉ विनोद रंगारी जी हेड ऑफ दी डिपार्टमेंट एस  एल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेस, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर, जिनके मार्गदर्शन में वेबिनार आयोजित हुआ एवं भूपेन्द्र कौशिक, डॉ राम साहू,डॉ शेखर वर्मा,डॉ शरद शर्मा,डॉ रीनू यादव,डॉ देवेंद्र देवांगन,श्री मुकेश सिंह,श्रीमती श्रद्धा गोस्वामी मुख्य वक्ता के रूप में फार्मासिस्टों तक अपने अनुभव एवं ज्ञान को साझा कर नई तकनीक एवं फार्मेसी के नए रूप के बारे में लोगो को बताया।

इस कार्यक्रम के क्रिएटिव हेड और होस्ट श्री भूपेन्द्र कौशिक जी थे जो छत्तीसगढ़ से है और अभी लंदन में न्यू   प्रोड्क्ट  एंड डेवलोपमेन्ट डिपार्टमेंट में है। कार्यक्रम की होस्ट प्रो. (डॉ) रीनू यादव जो कि खुद इंडिया इंटर्नैशनल रह चुकीं हैं, उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीक़े से व्यूअर्ज़ और प्रेज़ेंटर के बीच एक सामंजस्य बना के रखा । एवं फार्मासूटिकल क्षेत्र में महिलाओं की लीडरशिप पर अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विचार भी रखे।इस आयोजन में 650 से अधिक प्रतिभागियों ने अंत तक स्पीकर्स को सुना  एवं अपने सवाल भी सामने रखें । इस तरह के कोशिश से नवयुवकों का ध्यान फ़ार्मसी के शिक्षा के तरफ़ भी जाता है जो कोरोना के ख़िलाफ़ हमारी जंग में सबसे अहम रोल कर रहे ।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »