हिल स्टेशन पचमढी़ की सौम्य वादियों, हरे भरे मौसम के गवाह बने सतपुडा पर्वतीय स्थल में ऑल इन्डिया डिफेंस एम्पलाईज़ फेडरेशन की सह संस्था सुरक्षा कर्मचारी संघ ने वैश्विक अद्श्य महामारी से जूझ रहे केरोना वारियर्स का पुष्पगुच्छ एवं फूल मालाओं से सम्मान किया । एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीक्रष्ण ठाकुर, जनरल सेक्रेटरी श्री अशोका मान्डले ने पचमढी थाना प्रभारी टीआई महेश टांडेकर जी एवं समस्त पुलिस स्टाफ का सम्मान किया । शासकीय अस्पताल बीएमओ डॉ योगेंद्र सिंह ठाकुर, छावनी परिषद औषधालय में इन्चार्ज डॉ तरूण दुबे, कैंट हाउस कीपर्स एवं साडा क्षेत्र न्यू होटल में बनाए गए कोरंटीन सेंटर में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया । इसके साथ ही सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कॉलेज एवं केंद्र के सभी सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की वेतन राशि एकत्रित कर लॉकडाउन में फंसे गरीब मजदूरों, कामगारों, पचमढी़ के अति पिछडे व असहाय परिवारों को रोजमर्रा जीवनपयोगी सोलह प्रकार के ड्राय राशन को विशेष थैलों में पैक कराकर सभी वार्डों में घर घर जाकर वितरित किया । इस टीम की बागडोर पंक्ति में उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद, संगठन मंत्री नंदकिशोर धुर्वे संग कार्यकारिणी सुश्री सपना यादव, कुनाल राउत, देवेंद्र कटारिया, सुरेंद्र मालवीय, मनोज झा, देवेंद्र मालवीय, झालम सिंह के साथ ही कार्यक्रम की रीढ़ बने रमेश सोनी, राजेश सतनामी, प्रवीण मालवीय, विनय पाल, राजकुमार झा, नरेंद्र कहार का डोर टू डोर सहयोग में विशेष योगदान रहा । संस्था के विशेष सहयोगी एवं युवा पार्षद प्रशांत मोंटी सिहोते, अखवार प्रतिनिधि सुरेंद्र बान एवं वरिष्ठ पत्रकार गोविंद अग्रवाल जी की अति विशेष गरिमामयी उपस्थिति रही ।
Thursday, May 21, 2020
पचमढ़ी हिल स्टेशन पचमढी़ की सौम्य वादियों, हरे भरे मौसम के गवाह बने सतपुडा पर्वतीय स्थल में ऑल इन्डिया डिफेंस एम्पलाईज़ फेडरेशन की सह संस्था सुरक्षा कर्मचारी संघ ने वैश्विक अद्श्य महामारी से जूझ रहे केरोना वारियर्स का पुष्पगुच्छ एवं फूल मालाओं से सम्मान किया
हिल स्टेशन पचमढी़ की सौम्य वादियों, हरे भरे मौसम के गवाह बने सतपुडा पर्वतीय स्थल में ऑल इन्डिया डिफेंस एम्पलाईज़ फेडरेशन की सह संस्था सुरक्षा कर्मचारी संघ ने वैश्विक अद्श्य महामारी से जूझ रहे केरोना वारियर्स का पुष्पगुच्छ एवं फूल मालाओं से सम्मान किया । एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीक्रष्ण ठाकुर, जनरल सेक्रेटरी श्री अशोका मान्डले ने पचमढी थाना प्रभारी टीआई महेश टांडेकर जी एवं समस्त पुलिस स्टाफ का सम्मान किया । शासकीय अस्पताल बीएमओ डॉ योगेंद्र सिंह ठाकुर, छावनी परिषद औषधालय में इन्चार्ज डॉ तरूण दुबे, कैंट हाउस कीपर्स एवं साडा क्षेत्र न्यू होटल में बनाए गए कोरंटीन सेंटर में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया । इसके साथ ही सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कॉलेज एवं केंद्र के सभी सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की वेतन राशि एकत्रित कर लॉकडाउन में फंसे गरीब मजदूरों, कामगारों, पचमढी़ के अति पिछडे व असहाय परिवारों को रोजमर्रा जीवनपयोगी सोलह प्रकार के ड्राय राशन को विशेष थैलों में पैक कराकर सभी वार्डों में घर घर जाकर वितरित किया । इस टीम की बागडोर पंक्ति में उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद, संगठन मंत्री नंदकिशोर धुर्वे संग कार्यकारिणी सुश्री सपना यादव, कुनाल राउत, देवेंद्र कटारिया, सुरेंद्र मालवीय, मनोज झा, देवेंद्र मालवीय, झालम सिंह के साथ ही कार्यक्रम की रीढ़ बने रमेश सोनी, राजेश सतनामी, प्रवीण मालवीय, विनय पाल, राजकुमार झा, नरेंद्र कहार का डोर टू डोर सहयोग में विशेष योगदान रहा । संस्था के विशेष सहयोगी एवं युवा पार्षद प्रशांत मोंटी सिहोते, अखवार प्रतिनिधि सुरेंद्र बान एवं वरिष्ठ पत्रकार गोविंद अग्रवाल जी की अति विशेष गरिमामयी उपस्थिति रही ।
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »