भोपाल हबीबगंज स्टेशन पर आयुष होम्योपैथिक डॉक्टरों ने बिहार उत्तर प्रदेश जाने वाले 2800 सो यात्रियों की कोरोना वायरस बचाव के लिये सुबह 9 बजे से लेकर साय 5 बजे स्क्रीनिंग की जिसमे डॉक्टर
जाएगा इस चीज को लेकर डॉक्टर बहुत ही ज्यादा परेशान हैं करीब दो-तीन महीने से लगातार स्क्रीनिंग कर रहे हैं और कोरोना वायरस माहवारी में एलोपैथिक डॉक्टरों के द्वारा सक्रमित एरिया मे सेवाये नही दी जा रही हैऔर आयुष डॉक्टरों के द्वारा संक्रमित एरिया मे रोजाना 5000 मरीजो की स्क्रीनिंग सेंपलिंग की जाती है पर सैलरी के नाम पर आयुष डाक्टरों से साथ भेदभाव किया जाता है आयुष डॉक्टरों को 25000 हजार और एलोपैथिक और डेंटल डॉक्टरों को 60000 हजार रुपये महीने दिया जा रहा है हम सभी इंटर्न डॉक्टर मिलकर सरकार से गुजारिश करना चाहते हैं कि संक्रमित एरिया में हम भी अपनी स्क्रीनिंग करके अपनी सेवाएं दे रहे हैं फिर सरकार हमारे साथ भेदभाव क्यों कर रही है सभी को समान वेतन लागू किया जाना चाहिए जितने आयुष डॉक्टर स्क्रीनिंग सेंपलिंग सेवाएं बिना खाए पिये दे रहे हैं उनको रोजाना ₹2000 रुपये के हिसाब से 60000 हजार रुपये महीना भत्ता दिया जाना चाहिए और सरकार को भर्ती निकाल कर सरकारी पदो पर जितने स्क्रीनिग,सेम्पलिग आयुष डाकटरो सेवाये दे रहे है सरकारी पदो पर नियुक्त किया जाना चाहिये डॉक्टर मनोज सिंह सोलंकी डॉक्टर के के शर्मा डॉक्टर वीरेंद्र सिंह पटेल डॉ मनमोहन सिंह धुर्वे डॉ अनुज राठौर डॉक्टर मनिंदर मालवीय डॉक्टर विश्वनाथ सिंह डा आरती गोयल डा बन्द्ना तिवारी डा पूजा शाक्य सभी कोविड 19 स्क्रीनिग टीम जे पी हॉस्पिटल भोपाल