फरीदाबाद बेस्ट आउट ऑफ द एक्सपायर्ड एवं अनयूज़्ड दवाइयों और बायो मेडिकल वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Tuesday, January 28, 2020

Mann Samachar

फरीदाबाद बेस्ट आउट ऑफ द एक्सपायर्ड एवं अनयूज़्ड दवाइयों और बायो मेडिकल वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट
एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में सेफ ड्रग डिस्पोजल अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत बेस्ट आउट ऑफ द  एक्सपायर्ड एवं अनयूज़्ड दवाइयों और बायो मेडिकल वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एक्सपायर्ड एवं अनयूज़्ड दवाइयों और बायो मेडिकल वेस्ट का प्रयोग करके विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक मॉडल फार्मेसी ट्री, लैंप, सोलर सिस्टम, स्केलेटन सिस्टम, टेडी बियर, पेन स्टैंड, मिरर, वॉल हैंगिंग, विंड चाइम इत्यादि  बनाकर सभी को आकर्षित किया| फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कहा कि विद्यार्थियों ने बता दिया है कि दवाइयों के उचित निपटान का तरीका केवल भस्मक यंत्र ही नहीं है उसके अलावा भी हम किस प्रकार से एक्सपायर्ड दवाइयों एवं बायो मेडिकल वेस्ट का सही प्रयोग कर सकते हैं| उन्होंने कहा कि दवाइयों के कारण पर्यावरण को होने वाले प्रदूषण से बचाने के लिए विद्यार्थी पूरी तरह से तैयार हैं| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए क्योंकि इनसे विद्यार्थियों का ध्यान नए आविष्कारों की ओर केंद्रित होता है| इस प्रतियोगिता के समन्वयक अश्वनी शर्मा एवं अंजली शर्मा रहे और इन सभी मॉडल्स  का मूल्यांकन रेशु विरमानी, मोहित संदूजा, मोहित मंगला ने किया| इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के सभी अध्यापकगण गिरीश कुमार, गीता मेहलावत, हिदायत, अनुभव, उमाकांत शर्मा, साहिल  शर्मा इत्यादि भी मौजूद रहे|

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »