आईटीएल और यनमार ने भारत में फार्म मैकेनाइज़ेशन में बदलाव लाने के लिए हाथ मिलाया प्रीमियम सोलिस यनमार ट्रेक्टर अब भारत की नई पीढ़ी के किसानों के लिए उपलब्ध होंगेइ स साझेदारी केे तहत अगले पांच सालों में 50,000 ट्रैक्टर्स की बिक्री और दो सालों में 400 डीलरशिप्स तक विस्तार का लक्ष्य तय किया गया
इस लाॅन्च केे अवसर पर डाॅ दीपक मित्तल, मैनेजिंग डायरेक्टर-आईटीएल ने कहा, ‘‘सोलिस का लाॅन्च भारत में फार्म मैकेनाइज़ेशन के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। आईटीएल ने 2011 में अपने पहले ट्रेक्टर सोलिस को युरोप में निर्यात करना शुरू किया। उसक बाद से सोलिस ने तेज़ी से वृद्धि की है और आठ सालों के अंदर दुनिया के 120 देशों में अपनी सशक्त मौजूदगी बना चुका है, जहां इसके 100,000 से अधिक संतुष्ट उपभोक्ता हैं। सोलिस अब युरोप में ट्रैक्टर्स के पांच शीर्ष ब्राण्ड्स में से एक है। भारत में इस लाॅन्च के साथ हमने 5 सालों के अंदर 50,000 सोलिस एवं यनमार ट्रैक्टर्स बेचने तथा 2 सालों में 400 डीलरशिप्स तक विस्तार करने का लक्ष्य तय किया है। सोलिस ट्रेक्टर कई अत्याधुनिक तकनीकों और फीचर्स केे साथ आते हैं, जो ‘‘भारत में निर्मित’ फाॅर्म टेक्नोलाॅजी की गुणवत्ता में क्रान्तिकारी बदलाव लाएंगे।’’
हम अपने किसानों की दो मुख्य समस्याओंः जल की कमी एवं अधिक उत्पादकता की आवश्यकता- को हल करने के लिए अनुप्रयोग आधारित समाधानों के बाज़ार पर प्रभुत्व स्थापित करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए जब पुडलिंग अनुप्रयोगों के लिए रोटावेटर से युक्त अनुकूल वज़न वाले 4 डब्ल्यूडी ट्रेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है, इसके लिए किसान को फुल केज व्हील्स वाले ट्रेक्टर की तुलना में 50 फीसदी कम पानी की ज़रूरत होती है। इसी तरह 4डब्ल्यूडी टेक्नोलाॅजी एवं एक्सप्रेस ट्रांसमिशन स्पीड से युक्त हमारे ट्रेक्टर किसानों की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करते हैं।’’
इस क़रार पर बात करते हुए श्री कैन ओकुयामा, डायरेक्टर, यनमार होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड ने कहा, ‘‘जापान और दक्षिण पूर्वी एशिया में यनमार की सशक्त मौजूदगी तथा विदेशी बाज़ारों में आईटीएल सोलिस के ब्राण्ड नेतृत्व को देखते हुए हमें विश्वास है कि यनमार और आईटीएल के बीच यह साझेदारी भारतीय बाज़ार में दोनों कंपनियों को एक नई उंचाई तक ले जाएगी। हमारा मानना है कि सोलिस भारत में भी अपने विदेशी सफलता को दोहराएगा, क्योंकि यह भारतीय किसानों की नई पीढ़ी के लिए बेहतरीन उत्पाद है। हमारे वायएम3 ट्रेक्टर यनमार की अत्याधुनिक स्मार्ट असिस्ट रिमोट टेक्नोलाॅजी से युक्त हैं जो 21वीं सदी के लिए कृषि को अनुकूल बनाकर उच्च दक्षता का अनुभव प्रदान करेंगे।’’
आईटीएल भारत के बाहर 20-110 एचपी ट्रैक्टर्स की सबसे बड़ी रेंज प्रस्तुत करता है। आईटीएल और यनमार केे विदेशी असेम्बली प्लांट ब्राज़ील, तुर्की, अल्ज़ीरिया और यूएसए में हैं- सोलिस ने कई क्षेत्रों में बाज़ार में अपने आप को अग्रणी स्थिति पर स्थापित कर लिया है। इसके अलावा आईटीएल की इन-हाउन मैनुफैक्चरिंग क्षमता इसे ‘मेक इन इण्डिया’ के लिए अनुकूल बनाते हैं, क्योंकि इसके इंजिन और ट्रांसमिशन का निर्माण देश में ही किया जाता है।
आगामी सोलिस एवं यनमार सीरीज़ पावरफुल और अत्याधुनिक फीचर्स से युक्त है जो इसे मजबूती, टिकाऊपन, पावर और शानदार परफोर्मेन्स देते हैं तथा इसे सभी भावी कृषि एवं वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए ट्रैक्टर्स की अद्वितीय रेंज बनाते हैं। ये ट्रेक्टर किसानों को उनके पैसे का पूरा मूल्य प्रदान करते हैं, जिसके वे हकदार हैं। यह रेंज अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ हर प्रकार की मिट्टी पर शानदार परफोर्मेन्स देती है ताकि किसान की अधिकतम बचत हो सके।
इंटरनेशनल टैªक्टर्स लिमिटेड के बारे में
1969 में इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ग्रुप के एक भाग के रूप में स्थापित सोलिस दुनिया भर में टाॅप 6 ट्रेक्टर निर्माताओं में से एक है। सोलिस भारत से 20-110 एचपी ट्रेक्टर रेंज का अग्रणी निर्यातक है और वर्तमान में 120 देशों में मौजूद है; जो अपनी पावर और अत्याधुनिक तकनीकों के साथ ट्रेक्टर उद्योग में नए बेंचमार्क स्थापित कर रहा है। दुनिया भर के प्रमुख बाज़ारों में अपनी सशक्त मौजूदगी के साथ वर्तमान में सोलिस एशिया और अफ्रीका के 4 विभिन्न देशों में बाज़ार में अग्रणी है। ब्राज़ील और अर्जेन्टिना के लिए अनुकूल ट्रेक्टर उपलब्ध कराने वाली, वर्तमान में हम एकमात्र भारतीय कंपनी हैं जिसकी लैटिन एवं दक्षिणी अमेरिका केे 20 देशों में सशक्त मौजूदगी है। 33 ईयू एवं गैर ईयू देशों में सशक्त मौजूदगी के साथ सेालिस यूएसए केे बाज़ार में भी अपने ट्रैक्टर्स का सफल लाॅन्च कर चुका है। ब्राण्ड के असेम्बली प्लांट 4 देशोंः ब्राज़ील, तुर्की, कैमेरून और अल्ज़ीरिया में हैं।
यनमार होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड के बारे में
100 साल पहले यनमर ने अपने उत्पादों का विकास शुरू किया, उनके उत्पाद धरती के लिए अनुकूल हैं। कंपनी हमेशा से ऑपरेटर के काम को आसान बनाने के लिए अपनी तकनीक एवं डिज़ाइन में सुधार लाने के नए तरीके खोजती रही है। आज यनमार 7 बिलियन डाॅलर की कंपनी है जिसके दुनिया भर में 19000 से अधिक कर्मचारी हैं। कंपनी मुख्य रूप से कृषि, ओद्यौगि इंजिन, मरीन, एनर्जी सिस्टम एवं निर्माण पर ध्यान केन्द्रित करती ह