बच्चों के बाल श्रम के खिलाफ प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक
बाल श्रम विरोधी अभियान, टाइम टू टॉक और खुशहाल नौनिहाल अभियान के अंतर्गत आज राष्ट्रीय बाल श्रम विरोधी दिवस के अवसर पर जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया
। इस अवसर पर बिट्टन मार्केट में बाल पंचायत भोपाल के बच्चों ने बाल श्रम और बाल भिक्षा वृत्ति के विरोध में जागरूकता प्रसारण हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर बच्चों और उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. कृपाशंकर चौबे ने कहा कि यह हमारे समाज के लिये कलंक की बात है कि बच्चों को अपना पेट भरने के लिये भीख मांगनी पड़ती है या मजदूरी करनी पड़ती है। बच्चों का सर्वोत्तम हित समाज और सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए। आज समय है कि हम लोग इस मुद्दे पर बात करें और परिवार, समाज,सरकार और सामाजिक संस्थाओं के समन्वित प्रयासों से उक्त बुराइयों से बच्चों को मुक्ति दिलाकर शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर प्रदान करें।
नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन के समय बच्चों की हौसला अफजाई के लिये बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री राजीव जैन, चाइल्ड लाइन समन्वयक कमल ठाकुर, सहारा साक्षरता से शिवराज कुशवाहा, अश्विनी, टीडीएच से शर्मीली बासु,निवसीड बचपन से सत्येन्द्र पाण्डेय, ऋतु रूसिया, लक्ष्मी कुशवाहा, विद्या चौरसिया, रिंकू दुबे, निहारिका पनसोरिया आदि उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक में पल्लवी मोहबे, रिया वर्मा, कनक वर्मा, भूमि, रितिका,के खुशबू आदि ने बेहतरीन अभिनय कर राहगीरों का मन मोह लिया और इस समस्या पर सोचने के लिये प्रेरित किया।