भोपाल राधारमण विहान में बालीवुड सिंगर दीपक ठाकुर ने बांधा समां - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Wednesday, March 6, 2019

Mann Samachar

भोपाल राधारमण विहान में बालीवुड सिंगर दीपक ठाकुर ने बांधा समां

भोपाल राधारमण विहान में जमी सुरों की महफिल
बिग बॉस फेम बालीवुड सिंगर दीपक ठाकुर ने बांधा समां
भोपाल। राधारमण समूह के राज्यस्तरीय वार्षिकोत्सव के दूसरे के दिन कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथिआरजीपीवी के वाइस चांसलर सुनील कुमार गुप्ताएवं कांग्रेस के विधायक विधायक कुणाल चौधरी ने की बिग बॉस फेम बालीवुड सिंगर दीपक ठाकुर के लेटेस्ट सांग्स की हाई वोल्टेज प्रस्तुतियों पर स्टूडेंट्स जमकर थिरके। यही नहीं महीनों की तैयारी के बाद रोशनी से सराबोर स्टेज पर उतरे स्टूडेंट्स ने भी देशभक्ति से लेकर सूफियाना अंदाज के एक से बढ़कर एक हिट गीतों से दीपक ठाकुर का स्वागत किया और जमकर ऑडियंश की तालियां बटोरीं।
पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव व भारतीय सेना के शौर्य के मद्देनजर समूह के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों को अपने सिंगिंग काम्पीटीशन से अलग रखते हुए एक के बाद एक 16 जोशीले गीतों की प्रस्तुुतियां दीं। इनमें जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया... ताकत वतन की हमसे है... ऐ वतन ऐ वतन... मेरा रंग दे बसंती चोला... दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए... आदि प्रमुख थे।
वहीं दूसरी ओर सिंगिंग काम्पीटिशन का एक अलग दौर बालीवुड के लोकप्रिय गीतों पर सजे गीतों से लबरेज था। विद्यार्थियों द्वारा जिन गीतों को विशेष सराहना मिली उनमें दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है... इंतेहा हो गई...  छल्ला वल्ला... तथा एक मुलाकात... आदि शामिल थे।
इस अवसर पर दीपक ठाकुर जज की भूमिका में भी नजर आए और उन्होंने सिंगिंग काम्पीटिशन के श्रेष्ठ गायकों को चुनने में मदद की। उन्होंने कहा कि संगीत में व्यक्ति और समाज का मिजाज बदल ने की शक्ति मौजूद होती है। यह एक जीवन भर चलने वाली कठिन साधना है जिसमें सीखना कभी खत्म नहीं होता।

राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि अच्छा संगीत न केवल व्यक्ति को तनावमुक्त कर देता है बल्कि उसे उर्जा से भी भर देता है। शांत संगीत एकाग्रता बढ़ाने में भी मदद करता है जिसका इस्तेमाल विद्यार्थी अच्छी तरह कर सकते हैं।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »