भोपाल| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए हमले का प्रतिकार करते हुए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को नष्ट किए जाने से देशवासियों में उत्साह है। वहीं, पायलट अभिनंदन की रिहाई की कामना की जा रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छात्र सड़कों पर उतरे और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए भारतीय सेना की सफलता की कामना की।
राजधानी के महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित शौर्य स्मारक के करीब सेम इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकड़ौ छात्र हुये जमा। इन छात्रों के हाथ में तिरंगा था और वे 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे। इन छात्रों ने शौर्य स्मारक पहुंचकर देश के शहीदों को नमन किया। यहां जमा हुए छात्रों के नारों से शौर्य स्मारक की ओर जाने वाली सड़क 'भारत माता की जय और शहीद अमर रहे' गूंज उठी।
Thursday, February 28, 2019
भोपाल की सड़को पर उतरे छात्र भारत माता की जय के लगाए नारे पायलट अभिनंदन की सकुशल वापसी की कामना की गई अभिनंदन अभी पाकिस्तान की हिरासत में हैं
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »