भोपाल ब्रह्माकुमारीज़ प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 50 वीं पुण्यतिथि की विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Friday, January 18, 2019

Mann Samachar

भोपाल ब्रह्माकुमारीज़ प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 50 वीं पुण्यतिथि की विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया।


प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 50 वीं पुण्यतिथि को आज सम्पूर्ण विश्व मे विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया।
स्थानीय दानिश नगर सेवाकेंद्र में सुबह से ही ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्य श्वेत वस्त्र में पहुचकर पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा को श्रद्धान्जलि देने हेतु एकत्र होने लगे।
*सेवाकेंद्र प्रभारी बी के डॉ. रीना बहन* ने बताया कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वद्यालय की स्थापना प्रजापिता ब्रह्ना बाबा ने सन 1936 में ईश्वरीय शक्ति के आधार पर की थी। ब्रह्मा बाबा त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्त थे l उन्होंने 350 बच्चों के साथ 14 वर्ष तक योग तपस्या कर उनको ज्ञान योग में परिपक्व किया। उन्होंने जीवन मे दिव्य गुणों की धारणा करना सिखाया।
ब्रह्मा बाबा का ब्यक्तित्व इतना प्रभावशाली था कि उनके संपर्क में आने वाला कोई भी ब्यक्ति अपने आप को भरपूर अनुभव करता था।
ऐसे सर्वगुण सम्पन्न त्याग तसपस्या की प्रतिमूर्ति, प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने 18 जनवरी 1969 को अपना पुराना शरीर छोड इस दुनिया को अलविदा कहा।
उनकी याद में हर वर्ष 18 जनवरी को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस अवसर पर ब्रह्मा बाबा के चरित्रों एवं विशेषताओं को स्मरण किया गया।
साथ ही बाबा के समाधि स्थल शांति स्तम्भ का मॉडल  बनाया गया। एवं बाबा की कुटिया में सभी भाई बहनों ने योग कर विश्व शांति हेतु प्रार्थना की।

बी. के. रावेंद्र
ब्रह्माकुमारीज
गुलमोहर कॉलोनी भोपाल
9425409618

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »