दो पहिया वाहनों से आपके गांव आऊंगा और आपके सामने ही समस्याओं का समाधान कराऊंगा : नरेश ज्ञानचंदानी
भोपाल। हुजूर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी
नरेश ज्ञानचंदानी ने बुधवार को फंदा से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान रहवासियों ने सड़कों पर बहते हुए सीवेज के पानी की शिकायत ज्ञानचंदानी से की। ज्ञानचंदानी ने समस्त रहवासियों को भरोसा दिलाया कि उनके विधायक बनते ही सबसे पहले ड्रेनेज और सीवेज की समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए हमेशा दो पहिया वाहनों से ही गांव आएंगे। साथ ही इस दौरान वे टेबल कुर्सी लगाकर गांव में ही लोगों की समस्याओं को जानेंगे। रहवासी जो काम बताएंगे उन्हें उनकी आंखों के सामने ही कराया जाएगा।
हर जगह मिल रहा भारी जनसमर्थन : इस दौरान ज्ञानचंदानी को लोगों का भारी जनसमर्थन मिला। उन्होंने 18 गांवो में फंदा, सास्ता खेड़ी, टीला खेड़ी, मूंडला, बड़झिरी, अमला, सरवर, कोकड़िया भानपुर, रसूलिया, डोबरा, रातीबड़, सेमरी, सिकंदराबाद, रसूलिया गुसाई और बरखेड़ी सहित कई अन्य गांवों का भी दौरा कर रहवासियों से समस्या के संबंध में जानकारी ली। वहीं शाम के जनसंपर्क के दौरान कई गांवों में स्ट्रीट लाइट न होने से लोगों से इसकी जानकारी भी ज्ञानचंदानी को दी।