भोपाल आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, छतरपुर, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क तेजी से चला रखा है। प्रदेश में अब तक आम आदमी पार्टी 148 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है औऱ इन सभी विधानसभाओं में जनता के बीच जाकर आप कार्यकर्ता और प्रत्याशी प्रदेश की भाजपा सरकार की असफलता के साथ कांग्रेस की 70 साल की नाकामियों का पर्दाफाश कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के डोर टू डोर कैम्पेन को जनता के बीच काफी सराहा जा रहा है औऱ मतदाता इस बार सत्ता परिवर्तन के तहत ईमानदार सरकार बनाने को प्रतिबद्ध दिखाई दे रहे हैं। आप कार्यकर्ता और प्रत्याशी सुबह से देर शाम तक जनता के बीच डोर टू डोर केम्पन कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के जनसंपर्क अभियान पर प्रदेश अध्यक्ष और भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी आलोक अग्रवाल ने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश की 230 सीटों पर पूरी मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ रही है और लूट और भ्रष्टाचार की सरकार को उखाड़कर आम आदमी का राज स्थापित करेगी। भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत है, ये दोनों ही पार्टियां अब तक जनता को कभी झूठे वादे करके तो कभी धर्म जाति के नाम पर लड़ाकर ठगती रही हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 14 सालों में प्रदेश को लूट और भ्रष्टाचार दिया है। लोग भाजपा सरकार से नाराज हैं और कांग्रेस को भी विकल्प के रूप में नहीं देखना चाहते हैं, इसलिए प्रदेश में स्वच्छ और ईमानदार सरकार देना आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी व्यवस्था की परिवर्तन के लिए चुनाव मैदान में आई है। आम आदमी पार्टी को सत्ता का मोह नहीं है। व्यवस्था परिवर्तन के लिए जरूरी है कि आम आदमी की रोजी, रोटी, शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली, आदि की व्यवस्था की जाए। आम आदमी पार्टी के प्राथमिक लक्ष्यों में यह शामिल है।