कोलार रोड के सर्वधर्म ए सेक्टर मैं कोलार के बप्पा श्री गणेश उत्सवस समिति द्वारा प्रथम वर्ष साढ़े उन्नीस फ़ीट गणेश जी की मूर्ति सथापना की गई
है।बप्पा की आरती में समिति अध्यक्ष अभिजीत श्रीवास्तव,कोलार थाना टीआई सुनील शर्मा चूनाभट्टी टीआई भारत सिंह ठाकुर,टीआई जितेंद्र पाठक,शजनाबाद थाना सबइंस्पेक्टर सुबोध गौतम,कोलार सबइंस्पेक्टर एबी मर्सकोले,सबइंस्पेक्टर राघव राम शुक्ला,पत्रकार अविनाश श्रीवास्तव, राजेश राय,अभिषेक शर्मा उपस्थित थे