श्रीमती वानखेडे ने ली जनअभियान परिषद की बैठक
सागर(निप्र)27-9-18/सागर जिले के बीना विधान सभा सेक्टर प्रभारियों की जनअभियान परिषद की बैठक आयोजित हुई बैठक सागर लोकसभा क्षेत्र की जनअभियान परिषद की प्रभारी और मप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेडे(कैबिनेट मंत्री दर्जा ने ली. इस अवसर पर ज्योति दुबेजी,नपा अध्यक्ष श्रीमती नीतूजी राय,श्री संतोष सिंह जी ठाकुर,संभाग समन्वयक श्री वरुण आचार्य,जिला समन्वयक कृष्ण कुमार मिश्रा के अलावा सेक्टर प्रभारी और सहप्रभारी उपस्तिथ थे.