भोपाल
राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले के संबंध में क्राइम ब्रांच द्वारा 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही आरोपियों से करीब 40 लाख रुपए कीमत का माल पुलिस ने बरामद किया गया है। यह जानकारी भोपाल डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी ने आज शनिवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी है।डीआईजी चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस गिरोह के तीन मुख्य आरोपी राशिद खान पिता नवाब खान उम्र 32 वर्ष निवासी मंगलवारा भोपाल, सुनील धौलपुरिया पिता छोटेलाल धौलपुरिया उम्र 30 वर्ष निवासी शाहजहांनाबाद भोपाल और असलम खान पिता इरशाद खान उम्र 30 वर्ष निवासी शाहजहांनाबाद भोपाल, हैं। गिरोह का मुख्य सरगना राशिद खान है।डीआईजी चौधरी ने आगे बताया कि राशिद खान ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 60 से ज्यादा एक्टिवा या एक्सेस गाड़ियां चुराई थीं। आरोपी राशिद खान ने अपने साथियों को लॉक तोड़ने की ट्रेनिंग भी दी थी।डीआईजी चौधरी का कहना है कि आरोपियों से की गई सख्त पूछताछ में उन्होंने चोरी के वाहन खरीदने वाले 5 खरीददारों के बारे में जानकारी दी। जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने पांचों खरीददारों को हिरासत में लिया।खरीददारों में सुरेन्द्र अहिरवार उर्फ कुक्कू पिता मूलचंद अहिरवार उम्र 29 वर्ष निवासी गौतम नगर भोपाल, सगीर उर्फ वसीम पिता शेख बशीर उम्र 29 वर्ष निवासी शाहजहांनाबाद भोपाल, मोंटी उर्फ संदेश पिता अशोक शिकरवारे उम्र 28 वर्ष निवासी शाहजहांनाबाद भोपाल, अब्दुल समद पिता अब्दुल रशीद उम्र 29 वर्ष निवासी विदिशा और गुलवेज खान पिता मुशर्रफ खान उम्र 26 वर्ष निवासी उज्जैन, के नाम शामिल हैं।डीआईजी चौधरी का कहना है कि आरोपियों की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से चुराए गए 60 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। बरामद किए गए माल की कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है। डीआईजी चौधरी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है