पाकिस्तान ने कश्मीर मसला सुलझाने के लिए प्रस्ताव तैयार करलिया इमरान खान सरकार की कैबिनेट में जल्द पेश होगा - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Wednesday, August 29, 2018

Mann Samachar

पाकिस्तान ने कश्मीर मसला सुलझाने के लिए प्रस्ताव तैयार करलिया इमरान खान सरकार की कैबिनेट में जल्द पेश होगा

इस्लामाबाद पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शीरीन मजारी ने दावा किया है कि कश्मीर मसले का समाधान खोजने के लिए इमरान सरकार प्रस्ताव तैयार कर चुकी है। उन्होंने यह बयान एक टॉक शो के दौरान दिया। सूत्रों का मानना है कि मजारी के प्रपोजल में निश्चित तौर पर सेना का इनपुट शामिल रहेगा मजारी के मुताबिक, "मॉडल फॉर कॉन्फ्लिक्ट रेजोल्यूशन काफी हद तक तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर विचार होगा।" मजारी ने प्रस्ताव के बारे में तो बताया, लेकिन उसकी डिटेल साझा करने से साफ इनकार कर दिया माना जाता है कि मजारी सेना की करीबी हैं। पहले ऐसी खबरें भी थीं कि उन्हें रक्षा मंत्रालय का प्रभार मिल सकता है। मानवाधिकार मंत्री का पद संभालने से पहले मजारी इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटिजिक स्टडीज में डायरेक्टर जनरल थीं। उन्हें रक्षा मामलों का जानकार माना जाता है। इस्लामाबाद की कायदे-आजम यूनिवर्सिटी के डिफेंस एंड स्ट्रैटिजिक स्टडीज डिपार्टमेंट में वे प्रोफेसर रह चुकी हैं।
जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पहले भाषण में कहा था कि वे भारत से अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं। साथ ही, बातचीत के माध्यम से कई मुद्दों को सुलझाएंगे। कश्मीर मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा था कि सही वक्त आने पर दोनों देश इस मुद्दे पर भी बात करेंगे। इमरान ने कहा था, ‘‘बलूचिस्तान में दिक्कतों के लिए भारत और कश्मीर में परेशानियों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने की जगह दोनों देशों को साथ बैठकर बात करनी होगी। अगर भारत एक कदम आगे बढ़ाता है तो हम दो कदम आगे बढ़ेंगे। हम भारत के साथ दोस्ती करना चाहते हैं

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »