भारत
के पूर्व प्रधान प्रधानमंत्री ,भारत रत्न, ओजस्वी वक्ता, जनकवि व अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से मां भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष महान जननेता श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी को काव्यांजलि के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई! जिसमें पूर्व संसदीय सचिव हनुमान प्रसाद गर्ग ,नीलू दुबे, सीताराम लहरी, बनवारी मालवीय, बलवंत सिंह मीडानिया, रघुराज राणा, जी के पांडे, कवि सुरेश विरमाल,कवि भगवान दास सोनी,कवि मिथुन मिथलेश ,कवि संजय सागर, आनंद मेहता, शुभम शर्मा, पवन नागर, हिमांशु नामदेव देवराज नागर, नवीन विश्वकर्मा, अंकित राठौर व समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।