मन समाचार सम्पर्क 09827572481
भोपाल शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आयुष परिसर चुना भट्टी कोलार रोड भोपाल
होम्योपैथिक डॉक्टरों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया होम्योपैथिक डॉक्टरों की कुछ मांगे जैसे प्रथम मांगे होम्योपैथिक जूनियर इंटर्नशिप डॉक्टरों की स्टाइपेंड 6000 से बढ़ाकर एलोपैथिक डॉक्टरों की तरह 10000 की जाए दूसरी होम्योपैथिक MD डॉक्टरों की प्रथम वर्ष में 21000 द्वितीय वर्ष में 22000 तृतीय वर्ष में 23,000 स्टाइपेंड बढ़ाकर एलोपैथिक डॉक्टरों की तरह 54000 हजार की जाए तृतीय मांगे होम्योपैथिक डॉक्टरों की एनआरएचएम पीएससी सीएससी के थ्रू वैकेंसी निकाल कर जल्द से जल्द भर्ती की जाए अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो 5 दिन तक हम सरकार के खिलाफ हॉस्पिटल में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे