केरल में भीषण बाढ़ के चलते अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं केरल की बिजनेस कैपिटल कोच्चि में भी बारिश की वजह से हालात बद से बदतर हैं। बाढ़ पीड़ितों केलिए बॉलीवुड के साथ ही साथ साउथ फिल्म स्टार्स भी आगे आए हैं। अलु अर्जुन ने ट्वीट करते हुए लिखा- "केरल के लोगों की मेरे दिल में खास जगह है। मैंने 25 लाख रुपए दान किए हैं। आप भी जितना बन सके उतना डोनेट करें।" वहीं शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने 21 लाख रुपए केरल राहतकोष में दिए हैं। बता दें कि केरल में बाढ़ से अब तक 370 लोग मारे जा चुके हैं
Sunday, August 19, 2018
केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये आय शारूख खान दिए 21 लाख
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »