वार्ड क्रमांक 20 आज मंगलवारा चौराहे पर मध्य क्षेत्र के विधायक श्री सुरेंद्र नाथ सिंह जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत सरल बिजली बिल स्कीम 2018 एवं मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी स्कीम 2018 का शिविर लगाया गया क्षेत्र वासियों की बिजली के बिलों की समस्याओं का निराकरण किया गया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नरेश राव जाधव सांसद प्रतिनिधि श्री विनोद सोनी भाजपा महिला मोर्चा की नेता श्रीमती सुलोचना राठौर ,भा.ज.पा. चौक मंडल के महामंत्री श्री विवेक साहू,विधायक प्रतिनिधि श्री महेंद्र बंसल जन अभियान परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्री शैलेश प्रधान भाजपा नेता श्री सुधीर शर्मा युवा नेता श्री प्रतीक गुप्ता श्री अर्जुन चौहान ,श्री अजय प्रजापति श्री गुलफाम खान श्री सेलू खंडेलवाल,श्री अमित गुप्ता आदि जन उपस्थित थे।
Saturday, July 28, 2018
भोपाल वार्ड क्रमांक 20 मंगलवारा चौराहे पर मध्य क्षेत्र के विधायक श्री सुरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत सरल बिजली बिल स्कीम 2018 एवं मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी स्कीम 2018 का शिविर लगाया गया
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »