भोपाल शहर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं राज्य संसाधन केन्द्र(एस.आर.सी.)भोपाल के कार्यक्रम समन्वयक श्री सुनील सेन को हाल ही मे ग्वालियर मे आयोजित हुए साऊथ एशियन काँन्क्लेव 2018 मे "नेशनल यंग अचीवर्स अवार्ड" से सम्मानित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि श्री सुनील सेन देशभर मे राष्ट्रीय सेवा योजना,कोशिश सोसायटी,विरासत समूह सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओ मे निशुल्क सेवा के माध्यम से युवाओ को समाज तथा राष्ट्रहित मे सकारात्मक एवं सृजनात्मक सोच के साथ निःस्वार्थ भाव से सार्थक कार्यो के लिए प्रेरित करते है।इन्होने नगर निगम उज्जैन एवं ग्वालियर की शहरी विकास परियोजनाओ मे शोध अधिकारी तथा सामाजिक विकास विशेषज्ञ जैसे महत्वपूर्ण पदो पर रहते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो की सेवा के क्षेत्र मे अनुकरणीय योगदान दिया है ।
जेन्ड़र संवेदीकरण के साथ-साथ बाल अधिकारो को लेकर विश्व के सर्वोत्तम सम्मान नोबल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी के फाउन्डेशन की गतिविधियो के साथ भी रचनात्मक रूप से सक्रिय है।श्री सुनील सेन को उनके इन्ही कार्यो के लिए इस महत्वपूर्ण
"नेशनल यंग अचीवर्स अवार्ड़" से सम्मानित किया गया ।
राज्य संसाधन केन्द्र,भोपाल के अध्यक्ष श्री अनुराग सीठा एवं निदेशक श्री संजय सिंह राठौर सहित समस्त एस.आर.सी. परिवार ने श्री सुनील सेन को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाईयां दी है
उल्लेखनीय है कि श्री सुनील सेन देशभर मे राष्ट्रीय सेवा योजना,कोशिश सोसायटी,विरासत समूह सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओ मे निशुल्क सेवा के माध्यम से युवाओ को समाज तथा राष्ट्रहित मे सकारात्मक एवं सृजनात्मक सोच के साथ निःस्वार्थ भाव से सार्थक कार्यो के लिए प्रेरित करते है।इन्होने नगर निगम उज्जैन एवं ग्वालियर की शहरी विकास परियोजनाओ मे शोध अधिकारी तथा सामाजिक विकास विशेषज्ञ जैसे महत्वपूर्ण पदो पर रहते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो की सेवा के क्षेत्र मे अनुकरणीय योगदान दिया है ।
जेन्ड़र संवेदीकरण के साथ-साथ बाल अधिकारो को लेकर विश्व के सर्वोत्तम सम्मान नोबल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी के फाउन्डेशन की गतिविधियो के साथ भी रचनात्मक रूप से सक्रिय है।श्री सुनील सेन को उनके इन्ही कार्यो के लिए इस महत्वपूर्ण
"नेशनल यंग अचीवर्स अवार्ड़" से सम्मानित किया गया ।
राज्य संसाधन केन्द्र,भोपाल के अध्यक्ष श्री अनुराग सीठा एवं निदेशक श्री संजय सिंह राठौर सहित समस्त एस.आर.सी. परिवार ने श्री सुनील सेन को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाईयां दी है