भोपाल राजगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Saturday, June 23, 2018

Mann Samachar

भोपाल राजगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

भोपाल राजगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज मध्यप्रदेश में हैं। वे करीब 9 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
। वे दिल्ली से दोपहर में भोपाल पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राजगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने 3800 करोड़ रुपए की लागत की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही तीन नल-जल परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। यहां से प्रधानमंत्री इंदौर जाएंगे। यहां नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मोदी इंदौर, भोपाल सहित 12 स्वच्छ शहरों को पुरस्कृत करेंगे। 20 शहरों में संचालित होने वाली नगरीय बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।  
राजगढ़ की नेवज नदी पर 3800 करोड़ की लागत से मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना तैयार की गई है। इस परियोजना से 2021 तक एक लाख 34 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। तैयार डैम में 17 गेट लगाए गए हैं। इस डैम की 2700 मीटर लंबाई है वहीं 48.05 मीटर उंचाई है। जिसमें 61.63 करोड़ घनमीटर पानी भराएगा। यह देश की पहली परियोजना है, जिसमें सबसे लंबी पाइप लाइन से सीधे पानी की सप्लाई की जाएगी। इसमें खेतों तक अंडरग्राउंड पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। इसमें पानी की बर्बादी न के बराबर होगी। मोहनपुरा डैम के बाद दूसरे नंबर पर संभवत: गरोठ स्थित गांधी सागर बांध से इस प्रकार पानी सप्लाई करने की तैयारी की जा रही है। इंदौर में मोदी के कार्यक्रम के दौरान उनके साथ मंच पर 11 लोग बैठेंगे, जिसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, लोकसभा स्पीकर और सांसद सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह शामिल हैं। मोदी की सभा के पहले सफाई को लेकर इंदौर के लिए पहला थीम सॉन्ग गाने वाले सिंगर कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे। 3800 करोड़ रुपए की लागत से मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के बंद होने के करीब 14 साल बाद एक बार फिर प्रदेश में बस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसे ‘सूत्र सेवा मप्र की अपनी बस’का नाम दिया गया है। इसमें प्रदेश के 20 शहरों से 1600 बसें शुरू की जाएगी। पहले चरण में 127 बसें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, गुना और भिंड रवाना होंगी।  सरकार की आवास योजनाओं से लाभ लेकर घर बनाने वाले करीब 1 लाख 219 परिवारों का मोदी गृह प्रवेश करवाएंगे। इसकी लागत 4063 करोड़ रुपए है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 5 स्मार्ट सिटी- इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में 278.36 करोड़ की लागत से 23 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल के तहत 14 नगरीय क्षेत्रों की पेयजल योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसकी लागत 227.78 करोड़ रुपए है। कटनी में 35 करोड़ की लागत से बनने वाले इंट्रीग्रेटेड सॉलिड  वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के 10 नगरीय क्षेत्रों में 10 पार्क का लोकार्पण करेंगे। इसकी लागत 8.31 करोड़ रुपए है। 2.11 करोड़ की लागत निर्मित छतरपुर-बिजावर रोड का भी लोकार्पण करेंगे।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »