भोपाल, हमारा बचपन ट्रस्ट द्वरा आज दिनाँक 5 जून 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम भोपाल 3की 31 बस्तियों के 350 चाइल्ड लीडर्स और 150 समुदाय के लोगो द्वारा मनाया गया।
सहभागी सदस्य-500 चाइल्ड लीडर्स भोपाल की 31 बस्तियों से।
इस दिन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद, जोन अध्यक्ष और विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह जी ने बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया इसके बाद पर्यावरण को बचाने को लेकर शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रम में चाइल्ड लीडर्स हर्ष कुशवाहा, रीना अंचल, पारो वर्मन, दिव्यानि माथुर सहित हमारा बचपन भोपाल की पूरी टीम शामिल थी। रैली, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जनजागरूकता करके ये संदेश दिया गया।
1. बस्तियों और शहर में प्लास्टिक फ्री होना चाहिए
2. वृक्षों को बचाना चाहिए और हर व्यक्ति को 1 वृक्ष अपने जीवन मे लगाना चाहिए
3. कचरे का उचित निष्पादन और प्रबंधन होना चाहिए
4. कचरे को रीसायकल करना चाहिए
5. शहर में वृक्षो की कटाई पर रोक होनी चाहिए।
सहभागी सदस्य-500 चाइल्ड लीडर्स भोपाल की 31 बस्तियों से।
इस दिन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद, जोन अध्यक्ष और विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह जी ने बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया इसके बाद पर्यावरण को बचाने को लेकर शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रम में चाइल्ड लीडर्स हर्ष कुशवाहा, रीना अंचल, पारो वर्मन, दिव्यानि माथुर सहित हमारा बचपन भोपाल की पूरी टीम शामिल थी। रैली, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जनजागरूकता करके ये संदेश दिया गया।
1. बस्तियों और शहर में प्लास्टिक फ्री होना चाहिए
2. वृक्षों को बचाना चाहिए और हर व्यक्ति को 1 वृक्ष अपने जीवन मे लगाना चाहिए
3. कचरे का उचित निष्पादन और प्रबंधन होना चाहिए
4. कचरे को रीसायकल करना चाहिए
5. शहर में वृक्षो की कटाई पर रोक होनी चाहिए।