भोपाल अनादन अपराधी ज़ुबैर मौलाना समेत पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Sunday, April 22, 2018

Mann Samachar

भोपाल अनादन अपराधी ज़ुबैर मौलाना समेत पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल।  निशातपुरा थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश जुबैर मौलाना समेत लूट-पाट मचाने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में  सफलता हासिल की है

  • मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को बड़वई बायपास से चाकू, रापी, कट्टा, मिर्ची पाउडर, और लूटे हुए सामान के साथ गिरफ्तार किया है।डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि कल शनिवार रात 1 बजे निशातपुरा टीआई को सूचना मिली की बड़वई बायपास रोड पर कुछ लोग लूटपाट कर रहे हैं। जिसके बाद निशातपुरा टीआई तत्काल प्रभाव से अन्य थानों में जानकारी देते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ की। पुलिस ने मौके से लुटेरों के पास से 4 कट्टे, एक 315 बोर कट्टा, चाकू, 21 जिंदा राउंड, 1 रापी, 2 मोटरसाईकिल, 9 मोबाइल, मिर्ची पाउडर, टार्च और 31 हजार रुपए नगद जप्त किए।सख्ती से पूछताछ करने पर गिरोह के सरगना ने अपनी पहचान जुबैर मौलाना बताई, जिस पर पहले से ही 49 अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि हाल ही में जुबैर ने किलोल पार्क और रोशनपुरा इलाके में फायर कर लोगों को डरा धमका कर आतंक फैलाया था।इसके अलावा जुबैर का साथ दे रहे वसीम उम्र 28 साल, मोहम्मद दानिश उम्र 20 साल, सैयद अमन उम्र 21 साल, सलमान अहमद उम्र 25 साल, मोहम्मद अरबाज उम्र 20  साल, मोहम्मद मोहसीन खान उम्र 29 साल पर आईपीसी की धारा 399 और 402 के तहत आर्म एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस की इस सफलता के बाद भोपाल आईजी जयदीप प्रसाद ने टीम को 30 हजार रुपए नगद और प्रशंसा पत्र देकर पुरुस्कृत किया।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »