भोपाल।
विवरण-हमारा बचपन ट्रस्ट द्वारा आयोजित चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी बनाने को लेकर मॉडल आंगनवाड़ी कार्यशाला के आयोजन किया गया इस कार्यशाला में 66 चाइल्ड लीडर्स भोपाल की 30 बस्तियों से शामिल हुये।इस कार्यशाला में चाइल्ड लीडर्स द्वारा चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी के 5 मॉडल बनाये गए। चाइल्ड लीडर्स को 5 समूहों में विभक्त किया गया और बच्चो को निर्देश,क्या करना है और क्या नही करना है नियम दिए गए, इसके साथ ही इंडिकेटर भी दिए गए। बच्चो ने 4 घंटे की प्रोसेस में टीम लीडर बनाये गए साथ ही मॉडल निर्माण कैसे करना है उसको लेकर बच्चो द्वारा नियिजन तैयार कर मॉडल बनाये गए और समूह द्वारा अपने अपने मॉडल प्रस्तुत किये गए। हमारा बचपन ट्रस्ट अगले माह इन मॉडल को चाइल्ड लीडर्स के साथ मिलकर महिला बाल विकास विभाग के साथ साझा करेंगे और ये मांग करेंगे कि बच्चो के लिए चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी बननी चाहिए क्योंकि बच्चो की प्रथम नीव यही से राखी जाती है।इस कार्यशाला में 66 चाइल्ड लीडर्स भोपाल की 30 बस्तियों से शामिल हुये।इस कार्यशाला में चाइल्ड लीडर्स द्वारा चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी के 5 मॉडल बनाये गए। चाइल्ड लीडर्स को 5 समूहों में विभक्त किया गया और बच्चो को निर्देश,क्या करना है और क्या नही करना है नियम दिए गए, इसके साथ ही इंडिकेटर भी दिए गए। बच्चो ने 4 घंटे की प्रोसेस में टीम लीडर बनाये गए साथ ही मॉडल निर्माण कैसे करना है उसको लेकर बच्चो द्वारा नियिजन तैयार कर मॉडल बनाये गए और समूह द्वारा अपने अपने मॉडल प्रस्तुत किये गए। हमारा बचपन ट्रस्ट अगले माह इन मॉडल को चाइल्ड लीडर्स के साथ मिलकर महिला बाल विकास विभाग के साथ साझा करेंगे और ये मांग करेंगे कि बच्चो के लिए चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी बननी चाहिए क्योंकि बच्चो की प्रथम नीव यही से राखी जाती है।
विवरण-हमारा बचपन ट्रस्ट द्वारा आयोजित चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी बनाने को लेकर मॉडल आंगनवाड़ी कार्यशाला के आयोजन किया गया इस कार्यशाला में 66 चाइल्ड लीडर्स भोपाल की 30 बस्तियों से शामिल हुये।इस कार्यशाला में चाइल्ड लीडर्स द्वारा चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी के 5 मॉडल बनाये गए। चाइल्ड लीडर्स को 5 समूहों में विभक्त किया गया और बच्चो को निर्देश,क्या करना है और क्या नही करना है नियम दिए गए, इसके साथ ही इंडिकेटर भी दिए गए। बच्चो ने 4 घंटे की प्रोसेस में टीम लीडर बनाये गए साथ ही मॉडल निर्माण कैसे करना है उसको लेकर बच्चो द्वारा नियिजन तैयार कर मॉडल बनाये गए और समूह द्वारा अपने अपने मॉडल प्रस्तुत किये गए। हमारा बचपन ट्रस्ट अगले माह इन मॉडल को चाइल्ड लीडर्स के साथ मिलकर महिला बाल विकास विभाग के साथ साझा करेंगे और ये मांग करेंगे कि बच्चो के लिए चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी बननी चाहिए क्योंकि बच्चो की प्रथम नीव यही से राखी जाती है।
विवरण-हमारा बचपन ट्रस्ट द्वारा आयोजित चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी बनाने को लेकर मॉडल आंगनवाड़ी कार्यशाला के आयोजन किया गया इस कार्यशाला में 66 चाइल्ड लीडर्स भोपाल की 30 बस्तियों से शामिल हुये।इस कार्यशाला में चाइल्ड लीडर्स द्वारा चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी के 5 मॉडल बनाये गए। चाइल्ड लीडर्स को 5 समूहों में विभक्त किया गया और बच्चो को निर्देश,क्या करना है और क्या नही करना है नियम दिए गए, इसके साथ ही इंडिकेटर भी दिए गए। बच्चो ने 4 घंटे की प्रोसेस में टीम लीडर बनाये गए साथ ही मॉडल निर्माण कैसे करना है उसको लेकर बच्चो द्वारा नियिजन तैयार कर मॉडल बनाये गए और समूह द्वारा अपने अपने मॉडल प्रस्तुत किये गए। हमारा बचपन ट्रस्ट अगले माह इन मॉडल को चाइल्ड लीडर्स के साथ मिलकर महिला बाल विकास विभाग के साथ साझा करेंगे और ये मांग करेंगे कि बच्चो के लिए चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी बननी चाहिए क्योंकि बच्चो की प्रथम नीव यही से राखी जाती है।इस कार्यशाला में 66 चाइल्ड लीडर्स भोपाल की 30 बस्तियों से शामिल हुये।इस कार्यशाला में चाइल्ड लीडर्स द्वारा चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी के 5 मॉडल बनाये गए। चाइल्ड लीडर्स को 5 समूहों में विभक्त किया गया और बच्चो को निर्देश,क्या करना है और क्या नही करना है नियम दिए गए, इसके साथ ही इंडिकेटर भी दिए गए। बच्चो ने 4 घंटे की प्रोसेस में टीम लीडर बनाये गए साथ ही मॉडल निर्माण कैसे करना है उसको लेकर बच्चो द्वारा नियिजन तैयार कर मॉडल बनाये गए और समूह द्वारा अपने अपने मॉडल प्रस्तुत किये गए। हमारा बचपन ट्रस्ट अगले माह इन मॉडल को चाइल्ड लीडर्स के साथ मिलकर महिला बाल विकास विभाग के साथ साझा करेंगे और ये मांग करेंगे कि बच्चो के लिए चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी बननी चाहिए क्योंकि बच्चो की प्रथम नीव यही से राखी जाती है।
विवरण-हमारा बचपन ट्रस्ट द्वारा आयोजित चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी बनाने को लेकर मॉडल आंगनवाड़ी कार्यशाला के आयोजन किया गया इस कार्यशाला में 66 चाइल्ड लीडर्स भोपाल की 30 बस्तियों से शामिल हुये।इस कार्यशाला में चाइल्ड लीडर्स द्वारा चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी के 5 मॉडल बनाये गए। चाइल्ड लीडर्स को 5 समूहों में विभक्त किया गया और बच्चो को निर्देश,क्या करना है और क्या नही करना है नियम दिए गए, इसके साथ ही इंडिकेटर भी दिए गए। बच्चो ने 4 घंटे की प्रोसेस में टीम लीडर बनाये गए साथ ही मॉडल निर्माण कैसे करना है उसको लेकर बच्चो द्वारा नियिजन तैयार कर मॉडल बनाये गए और समूह द्वारा अपने अपने मॉडल प्रस्तुत किये गए। हमारा बचपन ट्रस्ट अगले माह इन मॉडल को चाइल्ड लीडर्स के साथ मिलकर महिला बाल विकास विभाग के साथ साझा करेंगे और ये मांग करेंगे कि बच्चो के लिए चाइल्ड फ़्रेंडली आंगनवाड़ी बननी चाहिए क्योंकि बच्चो की प्रथम नीव यही से राखी जाती है।