भारतीय जनता पार्टी भोपाल जिला अध्यक्ष व लोकप्रिय विधायक सम्माननीय सुरेंद्र नाथ सिंह व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉ सनवर पटेल भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा,बस स्टैण्ड मंडल के वार्ड नम्बर,17 के कार्यकर्ताओ की एक बैठक मोर्चा जिला अध्यक्ष एम एजाज़ खान के मुख्यातिथि व मंडल अध्यक्ष मो0 शरीफ खान की अध्यक्षता में न्यू कबाड़खाना एहले हदीस मस्जिद के पास सम्पन्न हुई बेटाक में मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी
एम एजाज़ खान ने सभी मौजूद कार्यकर्ताओ से को सम्बोधित करते हुये कहा है किया की आप अपने अपने मोहल्लो के हर घर में जाकर इन योजनाओ के बारे में जनता को अवगत कराये अपने अपने मोहल्लो में स्वस्था का भी विशेष ध्यान रखे हुए भोपाल को न 1 बनाने में आपने योगदान दे बैठक में जिला अध्यक्ष एम एजाज़ खान जिला महामन्त्री व मण्डल प्रभारी बाबर भाई जिला मंत्री उमर अली मंडल अध्यक्ष मो0 शरीफ,प्रवक्ता रिजवान भाई, इरशाद भाई सहित वार्ड के कार्यकर्ता मौजूद रहे
एम एजाज़ खान ने सभी मौजूद कार्यकर्ताओ से को सम्बोधित करते हुये कहा है किया की आप अपने अपने मोहल्लो के हर घर में जाकर इन योजनाओ के बारे में जनता को अवगत कराये अपने अपने मोहल्लो में स्वस्था का भी विशेष ध्यान रखे हुए भोपाल को न 1 बनाने में आपने योगदान दे बैठक में जिला अध्यक्ष एम एजाज़ खान जिला महामन्त्री व मण्डल प्रभारी बाबर भाई जिला मंत्री उमर अली मंडल अध्यक्ष मो0 शरीफ,प्रवक्ता रिजवान भाई, इरशाद भाई सहित वार्ड के कार्यकर्ता मौजूद रहे