DIG भोपाल ने छात्र छात्राओं ओर महिओ को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ
भोपाल। ईदगाह हिल्स इस्थित वाजपई नगर न्यू मल्टी में छात्र- छात्राओं ओर महिओ को जागरूक करने के लिए जन संवाद का आयोजन किया जिसमें एक हजार से ज्याद छात्र छात्रओं ओर महिओ ने हिस्सा लिया इस मौके पर एक नुक्कड़ नाटक का योजन किया गया जिस से राहवशियो में जागरूकता लाई गई
DIG भोपाल ने इलाके में जाकर सभी महिलाओ ओर छात्राओ वे रहवासियों से रूबरू होते हुए कहा कि वह कहि पर भी आने जाने वाले समय मे अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ एवं मारपीट की घटना के बारे मे पुलिस अधिकारियों, सम्बधित थाने एवं विधालय को अवगत करायें। किसी तरह के डर से बचने के लिए 100 नम्बर अथवा छात्राओं के लिए महिला सम्मान प्रकोष्ठ आदि नम्बर की व्यवस्था की गई है। सूचना मे उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा।बहुत सी छात्राएँ डर के चलते शिकायत नही कर पाती अब उन्हें शिकायत करने के बाद कोई डर या परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। dig ने बच्चों से कहा शिक्षा की ओर सभी बच्चे ध्यान दें, बाल मजदूर, कम आयु में विवाह, मानव तस्करी एवं चोरी जैसी घटनाओं से बचें। रोड पर स्टंट न करें जिससे जान चली जाये। रास्ते में कही खड़े होकर हुड़दंग न करे इस मौके पर Dig संतोष कुमार के साथ एस पी नार्थ हेमंत चौहान ads एसपी राजेश भदौरिया पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने व दामिनी की आवाज़ सामाजिक संस्था की अध्यक्ष अनिता आर्य और सचिव हबीबा खान ने हिस्सा लिया