राजगढ़ पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद जी के निर्देशन में अवैध शराब पकड़ने के लिए राजगढ़ के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया इसी कड़ी में आज बोडा थाना प्रभारी श्री प्रभात गोड के नेतृत्व में SI इंदुलाल , रामनारायण जटिया, भगवान सिंह, नवदीप अग्रवाल, महेश बघेल, राजेंद्र सिंह मीणा ,रविंद्र गुर्जर ,जगदीश सेन, इरफान खान द्वारा बोडा पचोर रोड पर एक चार पहिया वाहन इंडिका विस्टा क्रमांक MP 04 CN 2057 में अवैध रूप से 4 पेटी शराब बरामद की गई जिसमें बाबूलाल बैरागी व बृजेश यादव पचोर को आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया!