उज्जैन एटीएस ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक व्यक्ति को उज्जैन से गिरफ्तार किया - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Tuesday, November 7, 2017

Mann Samachar

उज्जैन एटीएस ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक व्यक्ति को उज्जैन से गिरफ्तार किया

गुजरात
एटीएस ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक व्यक्ति को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई अहमदाबाद एटीएस ने की है। एटीएस एसपी के मुताबिक़ उज्जैन से उर्जू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ISIS के दो आतंकियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर ATS ने ये कार्रवाई की है।
- मंगलवार को गुजरात ATS ने उज्जैन के अमरपुरा में छापा मारकर उर्जू नामक युवक को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद ATS का दल उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गया।
- मिली जानकारी के अनुसार उसे ISIS से जुड़े दो आतंकियों से मिली जानकारी के बाद पकड़ा गया है। एटीएस ने आतंकी उबैद मिर्ज़ा से पूछताछ की थी। उसने बताया था कि उसने उर्जू के जरिए हथियार खरीदे थे और इसके लिए से 20 हज़ार रूपए एडवांस दिए थे।
- उधर, उर्जू की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके परिजन ने खुद को घर में कैद कर लिया है। वे इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »