भोपाल सुरक्षा,शांति और अपराधों को रोकने के लिए DIG भोपाल संतोष कुमार सिंह के आदेश द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट और ऑपरेशन क्लीन सफल होते दिख रही हैं।आज ही एम.पी नगर ज्योति टाकीज के पास ट्रेफिक टी.आई अजय बाजपाई ने और महिला एस.पी क्राइम ब्रांच रश्मि मिश्रा ने की कारवाई।कारवाई मैं आज ज्योति के पास एक बाइक पे तीन सवारी कर रहे लोगो के 34 चालान, कार पे काली फ्लिम चढ़ी होने पे 3 चालान हूटर की गाड़ियों पे 3 चालान, हेलमेट ना पहने होने पर 15 चालान,पब्लिकली स्मोकिंग करने वालो के 5 चालान* टोटल *60 चालान लगभग 33250 के कटे गए।साथ ही
ज्योति टाकीज के पास धारा 151 के 5 आरोपी,धारा 34बी के 2 आरोपी भी पकड़े गए।
2-
थाना कोलार रोड में भी 2 दबंग सबइंस्पेक्टरो, थाना प्रभारी,और कोलार थाने के स्टाफ द्वारा आवारा खड़े लड़को,दारू पीकर गदर करने वाले,गांजा पीने वाले,लड़ाई झगड़े करने वाले,छेड़छाड़ करने वालो पर कोलार थाने का कहर ही टूट पड़ा आज ।थाना प्रभारी एस-के ठाकुर,सबइंस्पेक्टर अरविंद सिंह मर्सकोले,सबइंस्पेक्टर सुभोद सिंह गौतम,ए.एस.आई जसवंत सिंह, हैड कांस्टेबल नंद लाल टेकाम द्वारा की गई करवाई*
भोपाल-पब्लिकली स्मोकिंग करने,गांजा पीने,आवारा खड़े होने,गुंडा गर्दी करने वालो पर कोलार पुलिस का कहर टूट पड़ा। सबइंस्पेक्टर और थाना प्रभारी द्वारा पूरे कोलार क्षेत्र में पैदल घूम-घूम कर हर कलारी,झुग्गी बस्ती,पार्क,चाय के ठेले सभी जगह कोलार पुलिस ने गस्ती की और इन जगह पे पाए गए दारूखोरो पर,गांजा पीने वालों पर एक बाइक पर सवार तीन लोग पर चलानी कारवाई और 151की करवाई करी गईं।
3- *हनुमानगंज थाने के प्रभारी *सुदेश तिवारी और उनकी टीम ने छेड़छाड़ के आरोपी को किया 4 घंटे में गिरफ्तार*
भोपाल-शाम 5:30 बजे इब्राहिमगंज में ब्रायनी का ठेला लगाने वाले नवीन गुप्ता ने ब्रायनी खरीद ने आई 10 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ की थी।जिसके आरोपी नवीन गुप्ता को हनुमानगंज थाना प्रभारी सुदेश तिवारी और उनकी टीम द्वारा 4 घंटे में किया गया गिरफ्तार।
ज्योति टाकीज के पास धारा 151 के 5 आरोपी,धारा 34बी के 2 आरोपी भी पकड़े गए।
2-
भोपाल-पब्लिकली स्मोकिंग करने,गांजा पीने,आवारा खड़े होने,गुंडा गर्दी करने वालो पर कोलार पुलिस का कहर टूट पड़ा। सबइंस्पेक्टर और थाना प्रभारी द्वारा पूरे कोलार क्षेत्र में पैदल घूम-घूम कर हर कलारी,झुग्गी बस्ती,पार्क,चाय के ठेले सभी जगह कोलार पुलिस ने गस्ती की और इन जगह पे पाए गए दारूखोरो पर,गांजा पीने वालों पर एक बाइक पर सवार तीन लोग पर चलानी कारवाई और 151की करवाई करी गईं।
3- *हनुमानगंज थाने के प्रभारी *सुदेश तिवारी और उनकी टीम ने छेड़छाड़ के आरोपी को किया 4 घंटे में गिरफ्तार*
भोपाल-शाम 5:30 बजे इब्राहिमगंज में ब्रायनी का ठेला लगाने वाले नवीन गुप्ता ने ब्रायनी खरीद ने आई 10 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ की थी।जिसके आरोपी नवीन गुप्ता को हनुमानगंज थाना प्रभारी सुदेश तिवारी और उनकी टीम द्वारा 4 घंटे में किया गया गिरफ्तार।
![]() |
Add caption |