राजधानी भोपाल के हबीबगंज इलाके में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंडावी चौहान के नेतृत्व में रोशनपुरा से राजभवन चोराहे तक पैदल केंडिल मार्च निकाला - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Thursday, November 9, 2017

Mann Samachar

राजधानी भोपाल के हबीबगंज इलाके में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंडावी चौहान के नेतृत्व में रोशनपुरा से राजभवन चोराहे तक पैदल केंडिल मार्च निकाला

भोपाल

मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा रोशनपुरा चौराहे से राजभवन चौराहै तक मोमबत्ती हांथों में लेकर निकाली गया मार्च।भोपाल में एक छात्रा से हुये सामूहिक बलात्कर के विरोध में निकाली गई इस रैली में बडी संख्या में महिला कार्यकर्ता अपने हांथों में मोमबत्तियों के साथ ही स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चलते हुए मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी साथ ही मुख्यमंत्री स्तीफा दो के नारे लगा कर भाजपा सरकार और सीएम का विरोध किया  और महिला कांग्रेस ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की सरकार से मांग की है।इस घटना ने राजधानी को शर्मसार कर दिया है।वहीं पुलिस के खिलाफ भी लोगो का आक्रोश उबल रहा है।दुष्कर्म के आरोपियों को फाँसी की सजा देने की महिला कांग्रेस द्वारा मांग की गई है। इस बीच पहली बार पीड़िता भी मीडिया के सामने आई और कहा कि ऐसे दरिंदों को चौराहे पर फांसी देकर लटका देना चाहिए।वहीं पीड़िता ने खुलकर पुलिस की लापरवाही और असंवेदनशीलता को उजागर किया है। पीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने कहा अब मेरे आईपीएस बनने का सपना और भी मजबूत होगयाहै।पीड़िता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पुलिस का व्‍यवहार बहुत ही बुरा था।मुझे एक थाने से दूसरे थाने तक बार-बार चक्‍कर लगवाते रहे उसके बाद भी उसकी बात सुनने के लिए कोई अफसर तैयार नहीं था।पुलिस भी दोषी है,जीआरपी टीआई और सब इंस्पेक्टर ने मेरे साथ बहुत अभद्रता की।महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कहते है कि बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ और इदर पूरे मध्य प्रदेश में लड़कियों के साथ बच्चियों के साथ खुले आम गैंग रेप जैसी घटनाएं होती जा रही है और भाजपा सरकार और सीएम मामा इस पे ध्यान नही दे रहे है।शिवराज सिंह चौहान बच्चियों को अपनी भांजी बोलते है और आज उन्ही भांजियों के साथ सारे आम पूरे मध्य प्रदेश में गैंग रेप जैसी घटनाएं होती जा रही है और शिवराज मामा चुप चाप बैठे होए है और उसके बाद भी कहते है बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ। गैंग रेप जैसी घटनाओ को पुलिस भी हँसी मज़ाक समझती है जिसके कारण पीड़िता दर दर भटकटी रहती है।प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि महिला कांग्रेस महिलाओ के साथ है उनके हित के लिए और उनके हक के लिए वो हमेशा उनके साथ- साथ है।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »