भोपाल
थाना चूनाभट्टी द्वारा जन जागृति को लेकर आज शासकीय नावीन हाई सेकंडरी स्कूल चूनाभट्टी में आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और पुलिस से कई सवाल जवाब भी किये।कार्यक्रम में पहुंचे थाना चूनाभट्टी के प्रभारी अवदेश भदौरिया जी,एएसआई ओमकार सिंह,राम सिंह मरावी उपस्थित थे। प्रभारी अवदेश भदौरिया जी द्वारा छत्रों को अपराध व अपराध से जुड़ी जानकारियां दी गईं। इनसे बचने के उपाय भी पुलिस द्वारा बताये गए।पुलिस द्वारा आयोजित कार्यशाला में कई बच्चों द्वारा पुलिस से डायल 100 व ट्रैफिक नियमों के साथ ही घरेलू हिंसा मारपीट जैसे अपराधों पर सवाल भी किये गये जिसके जबाब पुलिस अधिकारियों द्वारा दिये गये।प्रभारी भदौरिया जी द्वारा हाल ही में घटित घटनाओं को बताते हुए बच्चों को ऐंसी स्तिथि से कैंसे निपटा जाए समझाया और सुरक्षा के लिहाज से बच्चों को अपने पास मिर्च पाउडर रखकर चलने और घर वालो को अपने आने और जाने की जगह बताने की समझाइश दी गई और बताया गया कि प्ले स्टोर से जाकर आप w. safty नाम एप्प डाउनलोड करें उसमें आप की लोकेशन नेट के मध्यम से हमारे पास और आपके घर वालो के पास प्राप्त होगी।100 डायल के बारे में बताया गया कि आप लोग जैसे ही कॉल करेंगे आपके पास 5 मिंट मैं डायल 100 मौजूद होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता जी द्वारा की गई।कायक्रम में स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राए उपस्थित थे।
थाना चूनाभट्टी द्वारा जन जागृति को लेकर आज शासकीय नावीन हाई सेकंडरी स्कूल चूनाभट्टी में आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और पुलिस से कई सवाल जवाब भी किये।कार्यक्रम में पहुंचे थाना चूनाभट्टी के प्रभारी अवदेश भदौरिया जी,एएसआई ओमकार सिंह,राम सिंह मरावी उपस्थित थे। प्रभारी अवदेश भदौरिया जी द्वारा छत्रों को अपराध व अपराध से जुड़ी जानकारियां दी गईं। इनसे बचने के उपाय भी पुलिस द्वारा बताये गए।पुलिस द्वारा आयोजित कार्यशाला में कई बच्चों द्वारा पुलिस से डायल 100 व ट्रैफिक नियमों के साथ ही घरेलू हिंसा मारपीट जैसे अपराधों पर सवाल भी किये गये जिसके जबाब पुलिस अधिकारियों द्वारा दिये गये।प्रभारी भदौरिया जी द्वारा हाल ही में घटित घटनाओं को बताते हुए बच्चों को ऐंसी स्तिथि से कैंसे निपटा जाए समझाया और सुरक्षा के लिहाज से बच्चों को अपने पास मिर्च पाउडर रखकर चलने और घर वालो को अपने आने और जाने की जगह बताने की समझाइश दी गई और बताया गया कि प्ले स्टोर से जाकर आप w. safty नाम एप्प डाउनलोड करें उसमें आप की लोकेशन नेट के मध्यम से हमारे पास और आपके घर वालो के पास प्राप्त होगी।100 डायल के बारे में बताया गया कि आप लोग जैसे ही कॉल करेंगे आपके पास 5 मिंट मैं डायल 100 मौजूद होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता जी द्वारा की गई।कायक्रम में स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राए उपस्थित थे।