भोपाल थाना कोलार द्वारा मंदाकनी कालोनी में बने जवाहरलाल नेहरू पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को जाग्रित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Saturday, November 18, 2017

Mann Samachar

भोपाल थाना कोलार द्वारा मंदाकनी कालोनी में बने जवाहरलाल नेहरू पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को जाग्रित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

भोपाल

थाना कोलार द्वारा जन जागृति को लेकर जवाहरलाल नेहरू हाई सेकंडरी स्कूल मंदाकनी कालोनी वार्ड क्रमांक 82 स्थित है।जहां  पर आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और पुलिस से कई सवाल जवाब भी किये।कार्यक्रम में पहुंचे थाना कोलार के प्रभारी आर.एस.ठाकुर,सबइंस्पेक्टर अलीभांन मर्सकोले,सुबोध गौतम, महिला सबइंस्पेक्टर मनीष रघुवंशी द्वारा छत्रों को अपराध व अपराध से जुड़ी जानकारियां दी गईं। इनसे बचने के उपाय भी पुलिस द्वारा बताये गए।पुलिस द्वारा आयोजित कार्यशाला में कई बच्चों द्वारा पुलिस से डायल 100 व ट्रैफिक नियमों के साथ ही घरेलू हिंसा मारपीट जैसे अपराधों पर बेबाक सवाल भी किये गये जिसके जबाब पुलिस अधिकारियों द्वारा दिये गये।सबइंस्पेक्टर मनीषा रघुवंशी द्वारा हाल ही में घटित घटनाओं का बताते हुए बच्चों को ऐंसी स्तिथि से कैंसे निपटा जाए समझाया और सुरक्षा के लिहाज से बच्चों को अपने पास मिर्च पाउडर रखकर चलने और घर वालो को अपने आने और जाने की जगह बताने की समझाइश दी गई और बताया गया कि प्ले स्टोर से जाकर आप w. safty नाम एप्प डाउनलोड करें उसमें आप की लोकेशन नेट के मध्यम से हमारे पास और आपके घर वालो के पास प्राप्त होगी।100 डायल के बारे में बताया गया कि आप लोग जैसे ही कॉल करेंगे आपके पास 5 मिंट मैं डायल 100 मौजूद होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू पब्लिक की प्रिंसिपल श्रीमती चेतना जुरोलिया जी,चंद्रभूषण बदल जी द्वारा की गईं।कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल स्पोर्ट टीचर बेबी खान जी,रजनी पुलोकर जी, स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राए मौजूद थे।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »