भोपाल सीहोर अधिमान्य पत्रकार महासंघ द्वारा स्वच्छ व निर्मल गांव बनाने एवं सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का ग्रामीणों संक्लब दिलाया - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Tuesday, November 21, 2017

Mann Samachar

भोपाल सीहोर अधिमान्य पत्रकार महासंघ द्वारा स्वच्छ व निर्मल गांव बनाने एवं सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का ग्रामीणों संक्लब दिलाया

भोपाल सीहोर

अधिमान्य पत्रकार महासंघ द्वारा मध्य प्रदेश के जिला सीहोर की इच्छावर तहसील के गांव सिराडी, रामपुरा, बिसन खेड़ी, बरखेड़ा कुर्मी एवं भाऊखेड़ी में पुलिस जागरूकता एवं डायल 100 की अनभिज्ञता, स्वच्छ एवं निर्मल गांव पर ग्राम वासियों, किसानों को जागरुक किया
अपराधों पर लगाम लगाने अधिमान्य पत्रकार महासंघ द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से स्वच्छता एवं पुलिस जागरुकता अभियान की शुरूआत की है।  पत्रकारों की टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर अपने आस-पास में होने वाली घटनाओं के प्रति सर्तक रहने की अपील कर रही है। इस जागरूकता अभियान से कोई भी अछूता ना रहे इसके लिए बड़े बैनर के अलावा छोटे-छोटे पर्चे भी गांव गांव  में बटवाएं गये..

अधिमान्य पत्रकार महासंघ की जागरूकता टीम ने लोगों को पुलिस को अपना साथी मानकर छोटी से छोटी घटनाओं को बताने की अपील की.  उपस्थित पुलिस के अफसरों ने ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि डायल 100 से डरने की आवश्यकता नहीं है बहुत से ग्रामीण वासी  100 नंबर लगाने से डरते हैं उन्हें यह भी बताया गया की 100 नंबर लगाने पर आप अपनी गोपनीयता बनाए रख सकते हैं.

साथ ही गांव में काम करने आए नए लोगो की पूरी जानकारी पुलिस के पास जमा कराए जाने की बात की, ताकि किसी भी प्रकार की वारदात होने पर तत्काल कार्रवाई किया जा सके।

अधिमान्य पत्रकार महासंघ द्वारा गांव सिराडी, रामपुरा, बिसन खेड़ी, बरखेड़ा कुर्मी एवं भाऊखेड़ी के सरपंचो  कोटवारो एवं वरिष्ठ पटेल को स्वच्छ गांव निर्मल गांव भ्रष्टाचार मुक्त एवं सतर्कता की संकल्प दिला कर प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र वितरित किये...

इस शुभ अवसर पर अधिमान्य पत्रकार महासंघ के संस्थापक श्री घीसीलाल मालवीय महासचिव राजकुमार मालवीय प्रदेश अध्यक्ष अनिल मालवीय जिला अध्यक्ष मो. नसीर खान, कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष नीलेश सोनी, नीतीश रावत, कोलार अध्यक्ष मोहिताभ पाटिल, महेंद्र मालवीय, फोटोग्राफरकृष्णा, गोरेलाल, रामबाबू रघुवंशी, राजकुमार मनीष गौतम   सहित विभिन्न पत्रकार बंधु एवं 100 dial की टीम उपस्थित थे

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »